TRENDING TAGS :
Lucknow News: सड़क हादसे के बाद बुजुर्ग महिला को BMW में फंसाकर 600 मीटर तक घसीटा! 'Hit And Run' मामले में लखनऊ पुलिस ने कार चालक को किया गिरफ्तार
Lucknow News: लखनऊ के तालकटोरा थाना में बीते 20 व 21 अप्रैल की मध्य रात्रि देखने को मिला, जहां एक BMW कार चालक दो पहिया वाहन सवार एक युवक व उसकी बुजुर्ग मां को टक्कर मार दी थी। इस टक्कर में बुजुर्ग महिला की बेरहमी से मौत हो गयी थी।
Lucknow News
Lucknow News: राजधानी लखनऊ में अक्सर सड़क हादसों में कार चालक लापरवाही व पकड़े जाने के डर से वाहन को तेज रफ्तार में भगा लेते हैं और पीछे पलटकर भी नहीं देखते कि इस हादसे कौन घायल हुआ है या किसकी मौत हुई हैं। बाद में यही हादसा हिट एंड रन के केस में तब्दील हो जाता है। इसी से जुड़ा एक मामला लखनऊ के तालकटोरा थाना में बीते 20 व 21 अप्रैल की मध्य रात्रि देखने को मिला, जहां एक BMW कार चालक दो पहिया वाहन सवार एक युवक व उसकी बुजुर्ग मां को टक्कर मार दी थी। इस टक्कर में बुजुर्ग महिला की बेरहमी से मौत हो गयी थी। घटना के बाद लंबे समय से फरार चल रहे BMW कार चालक को लखनऊ की तालकटोरा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
MIS चौराहे के पास हुई थी घट ना, BMW में दो पहिया वाहन में मारी थी टक्कर
तालकटोरा थाने के प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि ये पूरी घटना बीते 20 व 21 अप्रैल की मध्य रात्रि में हुई थी। शिकायतकर्ता आकाश लोधी ने बताया था कि उनके बड़े भाई सुभाष लोधी और 60 वर्षीय मां राजरानी एक बारात में शामिल होकर अपने दो पहिया वाहन से लौट रहे थे। उन्होंने बताया कि राजाजीपुरम टैक्सी स्टैंड रोड पर पुलिस सहायता केंद्र के पास देर रात एक अज्ञात BMW कार चालक लापरवाही से कार चलाते हुए उनकी गाड़ी को जोरदार टक्कर मार दी।
BMW कार से महिला को 600 मीटर तक घसीटा
बताया जाता है कि इस दुर्घटना में सुभाष लोधी को गंभीर चोटें आई, जिसके कारण वे बेहोश होकर गिर पड़े। इसी दुर्घटना के दौरान उनकी माँ राजरानी BMW कार के पहिए में फंस गई, जिसके बाद चालक ने उन्हें करीब 600 मीटर तक घसीटा, जिसके चलते उनकी मौत हो गयी। इस मामले में थाना तालकटोरा में धारा 281/106/125ए/125बी बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। बताया जाता है कि जांच के दौरान सामने आए सबूतों के आधार पर मुकदमे को धारा 106 BNS को धारा 105 BNS से परिवर्तित किया गया। इसी बीच 23 अप्रैल को पुलिस टीम ने इस मामले से जुड़ी BMW कार को बरामद कर लिया था।
500 कैमरों की जांच के बाद आरोपी कार चालक हुआ गिरफ्तार
बताया जाता है कि घटना के बाद से अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए कई पुलिस टीमों का गठन किया गया। पुलिस टीमों की ओर से घटनास्थल के आसपास व अन्य स्थानों पर लगे करीब 500 सीसीटीवी कैमरों की जांच की गई। इसी बीच लोकल व मैन्युअल इनपुट के साथ-साथ सर्विलांस की मदद से इस घटना को अंजाम देने वाले करन साहू नाम के शातिर अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge