Lucknow News: अचानक सैंकड़ों पुलिसकर्मियों के साथ हजरतगंज चौराहे से लखनऊ पुलिस का निकला काफिला! मॉकड्रिल से पहले चला विशेष अभियान

Lucknow News:मंगलवार देर शाम अचानक सैकड़ो की संख्या में पुलिसकर्मी अपने वाहनों का हूटर बजाते हुए हजरतगंज चौराहे से निकले। इस दौरान पूरा इलाका छावनी में तब्दील हो गया। सैकड़ो की संख्या में पुलिसकर्मियों का काफिला हजरतगंज के अटल चौराहे से होते हुए लाल बत्ती चौराहे पर पहुंचा और फिर वहां से 1090 चौराहे होते हुए वापस हजरतगंज चौराहे पर आकर रुका।

Newstrack          -         Network
Published on: 6 May 2025 9:23 PM IST (Updated on: 6 May 2025 9:29 PM IST)
Lucknow Police
X

Lucknow Police (Photo: Social Media)

Lucknow News: केंद्र सरकार के आदेश पर कल यानी 7 में को देश भर के कई राज्यों के अलग-अलग जिलों में भारत-पाकिस्तान तनाव के चलते मॉक ड्रिल किया जाना है। इससे ठीक पहले यानी मंगलवार को राजधानी लखनऊ में भी मॉक ड्रिल का रिहर्सल किया गया। इसी बीच मंगलवार देर शाम अचानक सैकड़ो की संख्या में पुलिसकर्मी अपने वाहनों का हूटर बजाते हुए हजरतगंज चौराहे से निकले। इस दौरान पूरा इलाका छावनी में तब्दील हो गया। बताया जाता है कि मंगलवार शाम पुलिस अधिकारियों के नेतृत्व में लखनऊ पुलिस ने व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए मॉकड्रिल से पहले विशेष अभियान चलाया है।

हजरतगंज चौराहे से 1090 पहुंचा पुलिस का काफिला

इस विशेष अभियान में शामिल हुए सैकड़ो की संख्या में पुलिसकर्मियों का काफिला हजरतगंज के अटल चौराहे से होते हुए मेफेयर तिराहा पहुंचा। वहां से लालबाग होते हुए लाल बत्ती चौराहे पर पहुंचा और फिर वहां से 1090 चौराहे होते हुए वापस हजरतगंज चौराहे पर आकर रुका। मॉकड्रिल से पहले राजधानी के हजरतगंज इलाके में सुरक्षा के नजरिये से भारी संख्या में पुलिसकर्मियों ने ये फ्लैग मार्च किया। फ्लैग मार्च करते हुए लोगों से खास अपील भी की गई। पुलिस कर्मियों ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि मॉडल को लेकर या भारत पाकिस्तान के तनाव को लेकर किसी प्रकार की ऐसी अफवाह ना फैले जाए जिससे लोगों में है जैसी स्थिति व्याप्त हो।


Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Shivam Srivastava

Shivam Srivastava

Next Story