Renault May 2025 Offers: इतनी सस्ती मिल रही हैं Renault की कारें, जानें सभी ऑफर

Renault May 2025 Offers: अच्छी कार खरीदने के लिए लोग ऑफर का इंतज़ार करते हैं, अब इसका इंतज़ार खत्म हुआ, प्रमुख वाहन निर्माता Renault की ओर से आकर्षक डिस्‍काउंट ऑफर दिए जा रहे हैं।

Anjali Soni
Published on: 8 May 2025 10:10 PM IST
Renault May 2025 Offers
X

Renault May 2025 Offers(photo-social media)

Renault May 2025 Offers: अच्छी कार खरीदने के लिए लोग ऑफर का इंतज़ार करते हैं, अब इसका इंतज़ार खत्म हुआ, प्रमुख वाहन निर्माता Renault की ओर से आकर्षक डिस्‍काउंट ऑफर दिए जा रहे हैं। कंपनी की तरह से मई के महीने में यह डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है, चलिए कार्स पर मिल रहे सभी डिस्काउंट और ऑफर पर नजर डालते हैं।

देखें Renault Kwid के ऑफर

रेनो की ओर से क्विड को हैचबैक सेगमेंट में ऑफर किया जाता है। अगर आप अभी इस गाड़ी को खरीदना चाहते हैं तो इस महीने में आपको Renault Kwid पर 25 हजार रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है। इसके साथ ही 10 हजार रुपये का कैश डिस्‍काउंट दिया जा रहा है, साथ ही 15 हजार रुपये का एक्‍सचेंज बोनस दिया जा रहा है। इसके अलावा भी आपको अन्य ऑप्शन RXE और RXL(O) भी मिल रहे हैं। साथ ही स्‍क्रैपेज प्रोग्राम के ऑफर भी इस पर मिल रहे हैं। इस कार की ऑरिजिनल कीमत 4.69 लाख रुपये से 6.45 लाख रुपये के आस-पास है। इसपर आप ऑफर के साथ हजारों रुपये का फायदा उठा सकते हैं।

Renault Triber पर होगी हजारों की कीमत

कंपनी की तरह से बजट एमपीवी के तौर पर रेनो ट्राइबर की बिक्री की जाती है। अगर आप इस समय यह गाड़ी खरीदते हैं तो आपको 50 हजार रुपये तक का डिस्काउंट देखने को मिलेगा। यह ऑफर आपको RXE और RXL वेरिएंट्स पर मिलेगी, इसके साथ ही आपको 25 हजार रुपये का कैश डिस्‍काउंट और यही नहीं 25 हजार रुपये का एक्‍सचेंज बोनस भी मिलेगा। इस कार की कीमत 6.14 लाख रुपये से शुरू होती है और इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 8.98 लाख है। आप इस कार को खरीद 90 हजार रूपये की बचत कर सकते हैं।

1 / 4
Your Score0/ 4
Anjali Soni

Anjali Soni

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!