Tesla Supercharger: Tesla का पहला Supercharger मुंबई में हुआ शुरू, चार्ज करने के लिए देनी होगी इतनी कीमत

Tesla Supercharger: अमेरिका की इलेक्‍ट्रिक वाहन निर्माता Tesla ने 15 जुलाई को अपनी पहली गाड़ी लॉन्च की थी। यह गाड़ी लोगो ने बहुत पसंद की थी

Anjali Soni
Published on: 5 Aug 2025 8:20 AM IST (Updated on: 5 Aug 2025 8:20 AM IST)
Tesla Supercharger
X

Tesla Supercharger(photo-social media)

Tesla Supercharger: अमेरिका की इलेक्‍ट्रिक वाहन निर्माता Tesla ने 15 जुलाई को अपनी पहली गाड़ी लॉन्च की थी। यह गाड़ी लोगो ने बहुत पसंद की थी, इसके बाद अब अगस्‍त के शुरू में निर्माता की ओर से पहले सुपरचार्जर को भी लगाया गया है। चलिए जानते हैं टेस्‍ला के सुपरचार्जर की क्‍या खासियत है। इसे चार्ज करने के लिए आपको कीमत भी चुकानी पड़ेगी।

Tesla ने लगाया SuperCharger

Elon Musk के स्‍वामित्‍व वाली अमेरिकी इलेक्‍ट्रिक वाहन निर्माता Tesla ने भारत में पहली गाड़ी को लॉन्‍च की है। इसका अब पहला सुपर चार्जर को भी लगा दिया है। टेस्‍ला की ओर से मुंबई में पहले सुपर चार्जर को लगाया गया है। मुंबई के बांंद्रा कुर्ला कॉम्‍प्‍लेक्‍स में टेस्‍ला के शोरूम पर इस सुपर चार्जर को लगाया गया है। सोशल मीडिया पर Tesla Club India अकाउंट पर पोस्ट किया है, सुपर चार्जर से ईवी को चार्ज करने के लिए 24 रुपये प्रति किलोवाट आवर की दर से भुगतान (EV charging cost) करना होगा। 4 V4 स्‍टाल चार्जर के लिए यह भुगतान करना होगा।

ऐसी होगी चार्जिंग

टेस्ला के सुपर चार्जर का उपयोग (electric car charging) करने के लिए सबसे पहले आपको टेस्‍ला एप का उपयोग करना होगा। एप में पहले उपलब्‍धता को देखा जाएगा। फिर अपने लिए स्‍लॉट बुक करने के बाद ईवी को प्लग इन करना होगा। इस ऐप का इस्तेमाल आप चार्जिंग की प्रगति की निगरानी करने, चार्ज करते समय सूचनाएं प्राप्त करने और चार्जिंग के लिए भुगतान करने के लिए कर सकते हैं। मुंबई के बाद निर्माता की योजना दिल्‍ली में अपने दूसरे शोरूम ओपन करने का सोच रहे हैं।

1 / 4
Your Score0/ 4
Anjali Soni

Anjali Soni

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!