Tesla New Showroom Delhi: इस दिन दिल्ली में ओपन होगा टेस्ला का नया शोरूम, दिल्ली Airport के पास होगी लोकेशन

Tesla New Showroom Delhi: अमेरिकी इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी Tesla 11 अगस्त को अपना दूसरा शोरूम खोलने के लिए तैयार है।

Anjali Soni
Published on: 6 Aug 2025 8:30 AM IST (Updated on: 6 Aug 2025 8:30 AM IST)
Tesla New Showroom Delhi
X

Tesla New Showroom Delhi(photo-social media)

Tesla New Showroom Delhi: अमेरिकी इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी Tesla 11 अगस्त को अपना दूसरा शोरूम खोलने के लिए तैयार है। ऐसे में टेस्ला ने भारत में अपना पहला शोरूम मुंबई के BKC में 15 जुलाई को खोला था, अब कंपनी दूसरा शोरूम खोलने की पूरी तैयारी कर चुकी है। यह शोरूम दिल्ली के वर्ल्डमार्क, एयरोसिटी में खोला जा रहा है, जो दिल्ली Airport के बेहद पास होगा।

ऐसे करें इलेक्ट्रिक कार टेस्ला की बुकिंग

Tesla Model Y को हाल ही में भारतीय बाजार में लॉन्च किया गया था। शुरुआत में केवल मुंबई, नई दिल्ली और गुरुग्राम में ही इसकी बुकिंग को शुरू किया गया था, लेकिन अब इसकी बुकिंग देश के किसी भी कोने में हो सकती हैं। इसकी कीमत की बात करें तो ऑन-रोड कीमतें अलग-अलग हो सकती हैं। कंपनी मुंबई, पुणे, दिल्ली और गुरुग्राम के ग्राहकों को सबसे पहले डिलीवर कर सकती हैं। इसके बाद कंपनी इलेक्ट्रिक कार टेस्ला मॉडल वाई को सीधे एक फ्लैट-बेड ट्रक के जरिए से ग्राहकों के स्थान तक कार को पहुंचाएगी।

Tesla Model Y की कीमत


भारत में इसे दो वेरिएंट में लेकर आया गया है, जो रियर-व्हील ड्राइव और लॉन्ग-रेंज RWD है। इसके RWD मॉडल की शुरुआती एक्-शोरूम कीमत 59.89 लाख रुपये है, जबकि लॉन्ग-रेंज RWD वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 67.89 लाख रुपये है।

मिलेंगे ये फीचर्स

इस कार में रियर-व्हील ड्राइव में 60 kWh बैटरी और लॉन्ग-रेंज RWD को 75 kWh बैटरी दी गई हैं। साथ ही RWD वेरिएंट में एक सिंगल इलेक्ट्रिक मोटर दिया गया है, जो 295 hp की पावर जनरेट करता है। रेंज की बात करें तो WLTP रेंज 500 किमी तक की रेंज देने का दावा किया गया है, जबकि लॉन्ग-रेंज मॉडल 622 किमी तक जाती है।

1 / 5
Your Score0/ 5
Anjali Soni

Anjali Soni

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!