TRENDING TAGS :
अक्टूबर में जारी होगा 'बिहार चुनाव' का शेड्यूल, 3 चरणों में होगी वोटिंग, तैयारियों में जुटा EC
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 का शेड्यूल अक्टूबर में जारी होगा। नवंबर में तीन चरणों में मतदान होगा, चुनाव आयोग ने तैयारियां तेज कर दी हैं।
Bihar Election Schedule 2025: बिहार की राजनीति में हलचल तेज हो गई है। राज्य में विधानसभा चुनाव का बिगुल बजने वाला है, और इसके लिए भारत निर्वाचन आयोग ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। सूत्रों के हवाले से मिली खबर के अनुसार, अक्टूबर के महीने में चुनाव कार्यक्रम घोषित किया जा सकता है, और नवंबर में तीन चरणों में मतदान होने की संभावना है। यह चुनाव इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि यह तय करेगा कि बिहार की सत्ता किसके हाथ में जाएगी और क्या नीतीश कुमार एक बार फिर मुख्यमंत्री बनेंगे या तेजस्वी यादव की ताजपोशी होगी।
नवंबर में 'महा-मुकाबला': त्योहारों के बाद वोटिंग
इंडिया टीवी की एक रिपोर्ट के अनुसार, निर्वाचन आयोग से जुड़े सूत्रों ने दावा किया है कि नवंबर 2025 के पहले और दूसरे सप्ताह में तीन चरणों में मतदान कराया जा सकता है। चुनाव की तारीखें दिवाली और छठ पूजा जैसे महत्वपूर्ण त्योहारों को ध्यान में रखकर तय की जाएंगी। 28 अक्टूबर को छठ महापर्व का समापन होगा, जिसके बाद ही मतदान संभव है। यह कदम यह सुनिश्चित करेगा कि मतदाता बिना किसी परेशानी के अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें। मौजूदा विधानसभा का कार्यकाल 22 नवंबर को खत्म हो रहा है, इसलिए उससे पहले चुनाव प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी।
तैयारियों में जुटा निर्वाचन आयोग
चुनाव आयोग इस समय अपनी तैयारियों में पूरी तरह से जुटा हुआ है। करीब 22 साल बाद बिहार में वोटर लिस्ट का स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) कराया जा रहा है। इसके तहत जुलाई महीने में घर-घर सर्वे का काम पूरा कर लिया गया था। अगस्त में एसआईआर ड्राफ्ट वोटर लिस्ट जारी कर इस पर दावे और आपत्तियां मांगी गई थीं, जिनकी अब जांच चल रही है। 30 सितंबर को फाइनल वोटर लिस्ट जारी की जाएगी, और इसी के आधार पर विधानसभा चुनाव होंगे।
अक्टूबर में आएगा चुनावी शेड्यूल
माना जा रहा है कि फाइनल वोटर लिस्ट प्रकाशित होने के बाद निर्वाचन आयोग बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर सकता है। चुनाव कार्यक्रम की घोषणा अक्टूबर महीने के पहले सप्ताह में हो सकती है। शेड्यूल जारी होते ही राज्य में आदर्श आचार संहिता लागू हो जाएगी, जिससे राजनीतिक गतिविधियां और भी तेज हो जाएंगी। गौरतलब है कि 2020 में भी बिहार विधानसभा चुनाव तीन चरणों में हुए थे। पहले चरण में 71 सीटों पर 28 अक्टूबर को, दूसरे चरण में 94 सीटों पर 3 नवंबर को और तीसरे चरण में 78 सीटों पर 7 नवंबर को मतदान हुआ था। 10 नवंबर को मतगणना के बाद चुनाव के नतीजे घोषित किए गए थे। इस बार भी कुछ इसी तरह की प्रक्रिया होने की संभावना है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!