TRENDING TAGS :
PM मोदी, राहुल या चिराग! बिहार में दलितों का लोकप्रिय नेता कौन? सर्वे में हुआ बड़ा खुलासा
Bihar Election Survey: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले दलित समुदाय पर किये गये एक सर्वे में बड़ा खुलासा है। इस सर्वे ने बिहार की सियासत को नया चश्मा दे दिया है।
Bihar Election Survey
Bihar Election Survey: साल के अंत में बिहार विधानसभा चुनाव 2025 होने वाले है। जिसको लेकर अभी से सियासत में घमासान मचा हुआ है। बड़े दलों से लेकर क्षेत्रीय दल भी अपना दमखम दिखाने में लगे हुए है। इस बार का बिहार विधानसभा चुनाव बेहद दिलचस्प होगा। एनडीएम बनाम महागठबंधन के बीच इस बार प्रशांत किशोर भी चुनाव में काफी एक्टिव हैं। जिसको लेकर बिहार की राजनीति में हलचल मची हुई है। वहीं बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले दलित समुदाय पर किये गये एक सर्वे में बड़ा खुलासा है। इस सर्वे ने बिहार की सियासत को नया चश्मा दे दिया है।
नेशनल कॉन्फेडरेशन ऑफ दलित एंड आदिवासी ऑर्गेनाइजेशन्स (एनएसीडीओएआर) और द कन्वर्जेंट मीडिया (टीसीएम) ने दलित समुदाय के बीच कौन सा नेता सर्वाधिक लोकप्रिय है। इसको लेकर दलित समुदाय का पक्ष जाना। इस सर्वे के दौरान दलितों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समर्थन में 47.51 प्रतिशत वोट दिया। वहीं कांग्रेस नेता और सांसद राहुल गांधी को 40.30 फीसदी लोगों का वोट मिल सका।
इस सर्वे की सबसे खास बात यह रही कि इसमें 98 प्रतिशत दलित समुदाय के लोग शामिल थे। 23 दलित जातियां खासकर दुसाध 31 प्रतिशत, रविदास व चर्मकार 30.72 फीसदी एवं मुसहर 17.08 प्रतिशत को सर्वे में सम्मिलित किया गया। सर्वे में सबसे दिलचस्प यह रहा कि दलित समुदाय के लोगों ने दिवंगत रामविलास पासवान को सबसे ज्यादा 52.35 फीसदी वोट देकर उन्हें सबसे बड़ा दलित नेता चुना है। लेकिन वहीं उनके बेटे चिराग पासवान को मात्र 25.88 फीसदी दलितों का ही समर्थन मिल सका।
CM नीतीश कुमार से दलित असंतुष्ट
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के लिए यह सर्वे बेहद निराशाजनक रहा। सर्वे के दौरान 48.43 फीसदी दलित नीतीश सरकार से बेहद असंतुष्ट नजर आए। 71.56 फीसदी दलितों में बिहार में मतदाता सूची से नाम हटाये जाने का डर दिखायी दिया। वहीं 51.22 फीसदी लोगों को चुनाव आयोग पर पूरा विश्वास है।
महागठबंधन पर भरोसा
सर्वे के दौरान दलितों ने बिहार में सबसे ज्यादा महागठबंधन पर विश्वास जताया है। दलितों ने महागठबंधन को 46.13 फीसदी समर्थन दिया। वहीं एनडीए को मात्र 31.93 फीसदी मत ही मिल सके। इस सर्वे के लिहाज से साल 2020 की तुलना महागठबंधन को वोट शेयर में 0.19 फीसदी की बढ़ोत्तरी हुई है। वहीं एनडीए का समर्थन का ग्राफ 4.6 फीसदी नीचे गिरा है। दलितों में रविदास व चर्मकार 52.31 प्रतिशत और अन्य छोटी जातियां बिहार में महागठबंधन का आधार हैं। वहीं दुसाध, मेहतर व वाल्मीकि को एनडीए पर भरोसा है।
पीएम मोदी को मिला जातिगत जनगणना का श्रेय
इस सर्वे के दौरान 33.15 प्रतिशत दलितों ने जातिगत जनगणना का श्रेय देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दिया। वहीं 30.81 प्रतिशत दलितों ने विपक्ष के नेता राहुल गांधी और 27.57 फीसदी दलित लोगों ने जातिगत जनगणना का श्रेय तेजस्वी यादव को दिया।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!