TRENDING TAGS :
JDU विधायक का टिकट ‘संग्राम’: सीएम से मिले बिना नहीं जाऊंगा” कह धरने पर बैठे
Bihar Chunav 2025: JDU विधायक गोपाल मंडल ने दावा किया कि वे किसी भी हाल में पीछे नहीं हटेंगे।
JDU MLA Gopal Mandal
Bihar Chunav 2025: बिहार विधानसभा चुनाव का माहौल गर्माता जा रहा है और एनडीए में सीट बंटवारे की प्रक्रिया ने कई नेताओं की नींद उड़ा दी है। इसी बीच, जदयू विधायक गोपाल मंडल ने अपने टिकट को लेकर बगावती तेवर अपना लिए हैं। मंगलवार को वे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आवास पर पहुंचे और मुलाकात न मिलने पर वहीं धरने पर बैठ गए।
मंडल ने कहा कि वे अपने टिकट को लेकर मुख्यमंत्री से बात करना चाहते थे, लेकिन सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें आवास के भीतर जाने से रोक दिया। इसके बाद वे आवास के बाहर ही जमीन पर बैठ गए और साफ कहा, “जब तक सीएम से नहीं मिलूंगा, यहां से नहीं उठूंगा।” उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि वह सुबह 8ः30 बजे से यहां बैठा हुए हैं। मैं पार्टी का सच्चा कार्यकर्ता हूं और नीतीश कुमार हमेशा मेरे नेता रहे हैं। लेकिन अब कुछ वरिष्ठ नेता मेरे खिलाफ साजिश रच रहे हैं। वे मेरा टिकट कटवाने की कोशिश कर रहे हैं और मेरे विरोधियों को आगे बढ़ा रहे हैं।
गोपाल मंडल ने दावा किया कि वे किसी भी हाल में पीछे नहीं हटेंगे। उन्होंने कहा कि भले ही लाठीचार्ज हो जाए, मैं तब तक यहां से नहीं उठूंगा जब तक मुख्यमंत्री मुझसे मिलकर टिकट का भरोसा नहीं देते। विदित हो कि जदयू और एनडीए के बीच इस बार सीटों के बंटवारे में कई सिटिंग विधायकों की टिकटें कट सकती हैं।
पार्टी अंदरखाने से संकेत मिले हैं कि नए चेहरों को मौका देने की तैयारी चल रही है। हालांकि, मंडल ने यह स्पष्ट नहीं किया कि अगर उन्हें टिकट नहीं मिला तो वे क्या करेंगे। लेकिन राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि अगर जदयू से टिकट नहीं मिला तो वे निर्दलीय या फिर इंडिया ब्लॉक के समर्थन से चुनाव मैदान में उतर सकते हैं। उनका यह धरना जदयू के भीतर उपजे अन्तर्कलह, असंतोष और टिकट वितरण पर छिड़े संघर्ष की एक झलक माना जा रहा है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!