TRENDING TAGS :
JDU में 'महाभारत'! विधायक और सांसद में उठा-पटक, पार्टी में मचा हाहाकार
Bihar Politics: बिहार की सत्तारूढ़ जेडीयू में बड़ा विवाद! भागलपुर सांसद अजय मंडल और गोपालपुर विधायक गोपाल मंडल के बीच आरोप-प्रत्यारोप ने पार्टी में भूचाल मचा दिया है, अफीम की खेती से लेकर हत्या तक के आरोपों से सियासत गरमाई।
Bihar Politics: बिहार में सत्तारूढ़ JDU के भीतर एक बड़ा और चौंकाने वाला विवाद सामने आया है। भागलपुर सांसद अजय मंडल और गोपालपुर विधायक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल के बीच चल रहा झगड़ा अब खुलेआम सामने आ गया है। एक महिला पार्टी नेत्री को लेकर सांसद द्वारा एफआईआर दर्ज कराए जाने के बाद विधायक गोपाल मंडल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाकर सांसद पर एक से बढ़कर एक गंभीर आरोप लगाए हैं, जिसने पार्टी के भीतर भूचाल ला दिया है।
अफीम की खेती से लेकर हत्या तक के आरोप
गुरुवार को विधायक गोपाल मंडल ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में सांसद अजय मंडल पर आरोपों की झड़ी लगा दी। उन्होंने कहा कि भले ही पार्टी ने अजय मंडल को टिकट दिया हो, लेकिन "मैं उन्हें अपना सांसद नहीं मानता।" उन्होंने अजय मंडल पर सीधे आरोप लगाते हुए कहा कि वह 40 बीघा जमीन पर अफीम की खेती करते हैं। इसके अलावा, उन्होंने हत्या और शराब कारोबार का भी आरोप लगाया। गोपाल मंडल ने कहा, "अजय मंडल अभी भी अपराध करते हैं। उन्होंने शराब कारोबारी एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। कई लोगों की हत्या करवा दी। अगर ठीक से जांच हो जाए तो वह फंस जाएंगे।" विधायक ने कहा कि अजय मंडल कुछ हैं ही नहीं, वे गलत तरीके से काम कर पैसा बनाते हैं। उन्होंने उस महिला की जांच की मांग भी की, जिसके साथ सांसद घूमते हैं। उन्होंने सवाल उठाया कि अगर वह पार्टी की नेता है, तो विधायक को छोड़कर वह कैसे कोई काम कर सकती है।
सांसद अजय मंडल का पलटवार
विधायक के इन आरोपों के बाद सांसद अजय मंडल ने भी तुरंत जवाब दिया। उन्होंने कहा कि गोपाल मंडल बिना किसी आधार के उन पर "भद्दे आरोप" लगा रहे हैं। उन्होंने कहा, "अभी तो एफआईआर दर्ज कराया है, अब उन्हीं की भाषा में जवाब देंगे।" अजय मंडल ने कहा कि वह जल्द ही मीडिया को बुलाकर पूरी बात बताएंगे और पार्टी आलाकमान से गोपाल मंडल को बाहर करने की मांग भी करेंगे। इस आपसी झगड़े ने JDU के भीतर की गुटबाजी को उजागर कर दिया है और आने वाले दिनों में यह विवाद और भी बढ़ सकता है, जिससे पार्टी की छवि को नुकसान पहुंचना तय है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!