TRENDING TAGS :
Bihar Politics 2025: बिहार चुनाव के पहले ही कांग्रेस ने मान ली हार? आखिर कहाँ गायब हैं राहुल गांधी...
Bihar Politics 2025: बिहार विधानसभा चुनाव में राहुल गांधी की अनुपस्थिति इस वक़्त सियासी गलियारों में बड़ी चर्चा का विषय बनी हुई है। वोटर अधिकार यात्रा के बाद से राहुल गांधी ने एक बार भी बिहार के दौरे पर नहीं आए, जिससे कांग्रेस कार्यकर्ताओं और उम्मीदवारों में निराशा छा गयी है।
Bihar Politics 2025 (PHOTO: SOCIAL MEDIA)
Bihar Politics 2025: बिहार में विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे पास आ रहा है वैसे-वैसे सियासी गलियारों में हलचल बढ़ती जा रही है। चाय की दुकानों, गुमटियों हर जगह चुनाव को लेकर ज़ोरदार चर्चा चल रही है। इस वक़्त बिहार चुनाव के दौरान राहुल गांधी गंभीर चर्चा का विषय बने हुए हैं, जिसे लेकर बीजेपी भी लगातार निशाना साध रही है। 'वोटर अधिकार यात्रा' के दौरान पूरी तरह से सक्रिय रहने वाले राहुल गांधी 1 सितंबर के बाद बिहार नहीं आए, जब उन्होंने पटना में अपनी 'वोटर अधिकार यात्रा' की समापन रैली को संबोधित किया था। उस दिन उन्होंने जमकर भाषण देकर इस यात्रा का समापन किया था।
अब सवाल यह उठ रहा है कि बिहार चुनाव को लेकर लगातार प्रधानमंत्री मोदी पर तंज कसने वाले कांग्रेस के नेता आखिर राहुल गांधी कहा हैं?
बिहार चुनाव को लेकर पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राजद के तेजस्वी यादव और जनसुराज के प्रशांत किशोर तथा JDU से सीएम नीतीश कुमार लगातार राज्य भर में जनसभाएं कर रहे हैं।
सियासी जानकारों के मुताबिक, इस बार बिहार में जमीनी स्तर पर कांग्रेस का अभियान बहुत ही सुस्त और धीमा नज़र आ रहा है। एक मजबूत नेता की कमी स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहा है। टिकट वितरण के दौरान तो कई कांग्रेस उम्मीदवारों ने हाईकमान की तरफ़ से हो रही देरी पर सवाल खड़ा किया गया था।
वहीं, कांग्रेस उम्मीदवारों के सामने भी एक यह बड़ी दुविधा है कि जनता के बीच जाने पर जनता यह सवाल करती है कि आपका लीडर कहां है? कुछ प्रत्याशियों का तो यह कहना है कि हम पोस्टर लगा रहे हैं, रैली भी कर रहे हैं, हर दिन लोगों से मुलाक़ात भी रहे हैं, लेकिन मंच पर राहुल गांधी के बिना यह लड़ाई अधूरी लगती है। जनता उन्हें सुनना चाहती है।
महागठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर भी काफी तनातनी रही, फिर आखिर में महागठबंधन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर तेजस्वी को अपना सीएम फेस घोषित किया। बता दे, इस कॉन्फ्रेंस में भी राहुल गांधी कहीं भी नजर नहीं आए। वहीं, सीएम फेस घोषित किये जाने के बाद तेजस्वी यादव जहां आगे बढ़कर प्रचार अभियान का नेतृत्व कर रहे हैं। वहीं, कांग्रेस की धीमी गति से भागीदारी ने सहयोगी दल को पूरी तरह से निराश कर दिया है।
वहीं, कांग्रेस पार्टी प्रवक्ता निरंतर अपनी पार्टी का बचाव करते दिखाई दिए हैं। कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने कहा कि राहुल जी का कार्यक्रम तय हो गया है। बिहार में उनकी रैलियों और कार्यक्रमों की योजना तैयार की जा रही है। हम भीड़ की राजनीति नहीं, बल्कि मुद्दों पर आधारित राजनीति करते हैं।
आखिर राहुल गांधी कहाँ गायब हैं ?
सियासी जानकारों के अनुसार, राज्य के नेताओं और हाईकमान के बीच टिकट बंटवारे को लेकर मनमुटाव हो सकता है। महागठबंध में सीएम फेस और सीट शेयरिंग को लेकर जल्द निबटारा न हो पाना।
राहुल गांधी की चुप्पी का बड़ा फायदा उठा रही भाजपा
भाजपा राहुल गांधी की अनुपस्थिति का बड़ा चुनावी मुद्दा बना रही है। भाजपा प्रवक्ता संजय मयूख ने कहा कि राहुल गांधी को बिहार के मतदाताओं पर विश्वास नहीं है। इसीलिए वो चुनावी मैदान में दिखना बंद हो गए हैं। बता दे, राहुल गांधी की अनुपस्थिति बिहार में अब चर्चा का गंभीर विषय बन चुकी है। अब तो कांग्रेस प्रत्याशी और समर्थक भी राहुल गांधी के इंतजार कर रहे हैं कि वह कब बिहार आकर चुनाव में बिगुल फूंकते हैं।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!



