TRENDING TAGS :
कौन होगा बिहार का अगला सीएम? अमित शाह से मुलाकात के बाद बोले चिराग पासवान
Bihar Elections: बिहार चुनाव की रणनीति पर चर्चा के लिए चिराग पासवान ने गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की। चिराग ने दावा किया कि NDA एकजुट है, लेकिन बिहार के अगले मुख्यमंत्री के सवाल पर वह असहज दिखे और जवाब देने से बचते हुए सवाल को टाल दिया। उन्होंने महागठबंधन को 'लठबंधन' बताया।
Bihar Elections
Bihar Elections: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज है। पहले दौर के मतदान के लिए नामांकन भी पूरा हो चुका है। तमाम राजनीतिक दल अपनी-अपनी तैयारियों में जुट गए हैं। इस बीच एक और मुद्दा है कि अगर बिहार में फिर से एनडीए की सरकार बनती है तो मुख्यमंत्री कौन बनेगा। हर कोई इस सवाल का जवाब चाहता है। हालांकि चुनाव से पहले और अब तक ये दिखाया गया है कि नीतीश कुमार ही सीएम बनेंगे। हालांकि ये भी फाइनल होता नहीं दिखाई दे रहा है।
बिहार में जहां एक तरफ चुनावी प्रचार रफ्तार पकड़ रहा है, तो वहीं दूसरी तरफ मेल मुलाकातों का दौर भी जारी है। चिराग पासवान ने आज गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की है। मुलाकात के बाद चिराग ने कहा कि चुनाव प्रचार को धारदार बनाने की रणनीति पर चर्चा हुई है। NDA कैसे एकजुट होकर चुनाव लड़े इसकी चर्चा हुई है। चिराग ने अमित शाह से मुलाकात के बाद कहा कि NDA में कहीं कोई कन्फ्यूजन नहीं है। सब एक हैं। हालांकि वे बिहार के अगले मुख्यमंत्री के सवाल पर थोड़ा असहज दिखे, यही वजह है कि उन्होंने ये बताने के बजाय कि मुख्यमंत्री कौन होगा। सवाल टालना सही समझा है। कुछ दिनों पहले तक ऐसी भी खबरें सामने आई थीं कि सीट बंटवारे को लेकर चिराग नाखुश हैं। हालांकि इन खबरों को नेताओं ने अफवाह ही बताया है।
चिराग ने महागठबंधन पर बोला हमला
चिराग पासवान और अमित शाह दोनों नेताओं के बीच करीब 15 मिनट तक चली इस बैठक को बिहार चुनाव में एनडीए की फतह रणनीति बनाने के लिहाज से बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है। चिराग ने स्पष्ट किया कि उनका लक्ष्य इस चुनाव में 100% स्ट्राइक रेट हासिल करना है। चिराग ने महागठबंधन पर हमला बोलते हुए उसे उन्होंने लठबंधन करार दिया। चिराग ने सवाल उठाया कि जब महागठबंधन आपस में ही लड़ रहा है, तो आप कैसे कह सकते हैं कि तेजस्वी उनके नेता हैं?
कब होनी है बिहार में वोटिंग?
बिहार में इस बार दो चरणों में चुनाव होने जा रहे हैं। पहले चरण का मतदान 6 नवंबर को कराया जाएगा, तो वहीं दूसरे चरण का मतदान 11 नवंबर को होगा। इसके साथ ही 14 नवंबर को चुनाव नतीजे सामने आएंगे। इसी से तय होगा कि प्रदेश में इस बार कौन सत्ता संभालने वाला है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!