TRENDING TAGS :
BJP के बाद चिराग ने भी भरी हुंकार, 14 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी, इन दिग्गजों को मिला टिकट
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए चिराग पासवान ने LJP(R) की पहली सूची जारी की, जिसमें 14 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं। देखें पूरी लिस्ट और प्रमुख सीटों पर उम्मीदवारों की जानकारी।
Chirag Paswan release first candidate list: बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Elections) के लिए राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) में सीट बंटवारे को लेकर जारी गहमागहमी के बीच, अब सहयोगी दलों ने भी अपने पत्ते खोलना शुरू कर दिया है। भारतीय जनता पार्टी (BJP) और जनता दल यूनाइटेड (JDU) के बाद, एनडीए का हिस्सा लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) [LJP(R)] ने भी उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। बुधवार (15 अक्टूबर) को एलजेपी (आर) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान (Chirag Paswan) ने 14 विधानसभा सीटों पर उम्मीदवारों के नाम की घोषणा करके चुनावी रण में अपनी ज़ोरदार एंट्री दर्ज करा दी है।
हुलास पांडे और संजय सिंह जैसे बड़े नाम शामिल
चिराग पासवान की पार्टी द्वारा जारी पहली लिस्ट में कई महत्वपूर्ण और चर्चित नाम शामिल हैं। पार्टी ने गोविंदगंज से राजू तिवारी और सिमरी बख्तियारपुर से संजय कुमार सिंह को टिकट दिया है। इस सूची में एक बड़ा नाम हुलास पांडे का है, जिन्हें ब्रह्मपुर सीट से उम्मीदवार बनाया गया है। हुलास पांडे का क्षेत्र में एक मजबूत राजनीतिक आधार माना जाता है, और उन्हें टिकट मिलना ब्रह्मपुर की लड़ाई को त्रिकोणीय बना सकता है।
एलजेपी (आर) की पहली सूची में अन्य महत्वपूर्ण उम्मीदवारों के नाम इस प्रकार हैं:
दरौली से विष्णु देव पासवान
गरखा से सीमांत मृणाल
साहेबपुर कमाल से सुरेंद्र कुमार
बखरी से संजय कुमार
परबत्ता से बाबुलाल शौर्य
नाथनगर से मिथुन कुमार
पालीगंज से सुनील कुमार
डेहरी से राजीव रंजन सिंह
बलरामपुर से संगीता देवी
मखदुमपुर से रानी कुमारी
ओबरा से प्रकाश चंद्र
इन नामों की घोषणा के साथ ही चिराग पासवान ने यह साफ कर दिया है कि उनकी पार्टी बिहार फर्स्ट-बिहारी फर्स्ट के अपने एजेंडे पर मज़बूती से आगे बढ़ेगी।
एलजेपी (आर) का आत्मविश्वास: 'एनडीए की प्रचंड जीत निश्चित है'
उम्मीदवारों की घोषणा के बाद एलजेपी (आर) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' (X) पर एक पोस्ट के माध्यम से एनडीए की जीत का दृढ़ विश्वास व्यक्त किया। पार्टी ने अपने बयान में कहा, "लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान के मार्गदर्शन एवं निर्देशानुसार घोषित बिहार विधानसभा चुनाव-2025 के सभी प्रत्याशियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।" पार्टी ने आगे कहा, "हमें पूर्ण विश्वास है कि आप सभी 'बिहार फर्स्ट-बिहारी फर्स्ट' के सपनों को साकार करने के लिए और बिहार के सर्वांगीण विकास में आप अपनी अहम भागीदारी सुनिश्चित करेंगे। आपके समर्पण, जनता के समर्थन से बिहार विधानसभा चुनाव में डबल इंजन वाली एनडीए सरकार की ऐतिहासिक और प्रचंड जीत निश्चित है।" चिराग पासवान का यह बयान एनडीए गठबंधन के भीतर एकता और सामूहिक जीत की दिशा में एक सकारात्मक संदेश देता है।
जेडीयू ने भी 57 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की
गौरतलब है कि एलजेपी (आर) से पहले, एनडीए के मुख्य घटक दल जेडीयू (JDU) ने भी बुधवार को अपने 57 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की थी। जेडीयू ने अपने कई मौजूदा मंत्रियों पर भरोसा बनाए रखा है, जिनमें विजय कुमार चौधरी, श्रवण कुमार, मदन सहनी, रत्नेश सदा और महेश्वर हजारी के नाम प्रमुख हैं। जेडीयू की सूची में दो बड़े नाम पूर्व मंत्री श्याम रजक और बाहुबली नेता अनंत कुमार सिंह भी शामिल हैं। करीब एक साल पहले राष्ट्रीय जनता दल (RJD) छोड़कर जेडीयू में वापसी करने वाले श्याम रजक को पार्टी ने टिकट दिया है, जबकि अनंत कुमार सिंह को उनकी पारंपरिक सीट मोकामा से उम्मीदवार बनाया गया है। जेडीयू, बीजेपी और एलजेपी (आर) द्वारा उम्मीदवारों की सूची जारी करने के बाद अब बिहार का चुनावी मैदान पूरी तरह से सज चुका है। चिराग पासवान की यह पहली सूची एनडीए की सीटों पर तालमेल और जीत सुनिश्चित करने की उनकी रणनीति का हिस्सा है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!