TRENDING TAGS :
बिहार में भाजपा ने इन दिग्गजों का टिकट काटा! नंदकिशोर यादव का बयान जारी, बिहार की सियासत में आया भूचाल
BJP Candidate List: भाजपा ने कई दिग्गजों का टिकट काटा, नंदकिशोर यादव ने बयान जारी किया। पार्टी ने कई नई चेहरों को मौका दिया, सियासत में आया भूचाल।
BJP Candidate List: भाजपा ने अपनी पहली उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। इस लिस्ट में 71 नाम शामिल हैं। जैसे ही ये लिस्ट आई, सियासी हलचल तेज हो गई क्योंकि पार्टी ने कई पुराने और बड़े नेताओं को टिकट नहीं दिया है। भाजपा ने जिन तीन वरिष्ठ नेताओं का टिकट काटा है, उनमें पूर्व कृषि मंत्री अमरेंद्र प्रताप सिंह, बिहार विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष नंदकिशोर यादव, और कुम्हरार सीट से विधायक अरुण सिन्हा शामिल हैं।
टिकट कटने पर नंदकिशोर यादव का बयान
टिकट कटने के बाद नंदकिशोर यादव ने कहा कि वे पार्टी के फैसले का पूरा सम्मान करते हैं। उन्होंने कहा - “भाजपा ने मुझे हमेशा बहुत कुछ दिया है। मुझे पार्टी से कोई नाराजगी नहीं है। अब नई पीढ़ी को मौका मिल रहा है, इसका मैं स्वागत करता हूं। पटना साहिब की जनता ने मुझे सात बार विधायक बनाकर जो स्नेह दिया, उसे मैं कभी नहीं भूलूंगा। सभी का दिल से धन्यवाद।
भाजपा ने कई सीटों पर नए चेहरे उतारे
भाजपा ने इस बार कई सीटों पर बड़े बदलाव किए हैं। आरा, पटना साहिब और कुम्हरार सीट से मौजूदा विधायकों का टिकट काट दिया गया है। आरा सीट से अब पार्टी ने संजय सिंह ‘टाइगर’ को उम्मीदवार बनाया है। पटना साहिब से रत्नेश कुशवाहा को मौका मिला है, जबकि कुम्हरार सीट से संजय गुप्ता को टिकट दिया गया है। इसके अलावा, नरपतगंज सीट पर भी बदलाव किया गया है। यहां मौजूदा विधायक जय प्रकाश यादव की जगह पार्टी ने पूर्व विधायक देवंती यादव को मैदान में उतारा है। इन बदलावों से साफ है कि भाजपा इस बार कई नई चेहरों पर भरोसा जता रही है।
कई मौजूदा विधायकों का टिकट काटकर भाजपा ने नए चेहरे उतारे
भाजपा ने इस बार कई मौजूदा विधायकों का टिकट काटकर बड़े बदलाव किए हैं। पार्टी ने रिगा सीट से मोतीलाल कानन, औराई सीट से रामसूरत राय, राजनगर से रामप्रीत पासवान, बौराम से स्वर्णा सिंह गौड़ा, कटोरिया से डॉ. निक्की हेम्ब्रम और सीतामढ़ी से मिथिलेश कुमार को इस बार टिकट नहीं दिया है। इन नेताओं की जगह पार्टी ने नए चेहरों को मौका दिया है, जिससे साफ है कि भाजपा इस चुनाव में युवा और ताज़ा नेतृत्व पर भरोसा जता रही है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!