TRENDING TAGS :
Muzaffarpur Mayor: मुजफ्फरपुर की 'मेयर' को EC का नोटिस! दो वोटर आईडी मामले में 3 दिन में मांगा जवाब
Muzaffarpur Mayor EC notice: मुजफ्फरपुर की मेयर निर्मला देवी पर दो वोटर आईडी रखने का आरोप, चुनाव आयोग ने 3 दिन में जवाब देने का नोटिस जारी किया, बिहार में चुनावी गड़बड़ी पर मचा बवाल।
Muzaffarpur Mayor EC notice: बिहार की सियासत में इन दिनों चुनावी गड़बड़ियों को लेकर खूब हंगामा हो रहा है। इसी कड़ी में अब एक नया मामला सामने आया है, जिसने मुजफ्फरपुर नगर निगम की मेयर निर्मला देवी को मुश्किल में डाल दिया है। उन पर आरोप है कि उनके नाम पर दो-दो वोटर आईडी कार्ड हैं। चुनाव आयोग ने इस गंभीर मामले का संज्ञान लेते हुए मेयर को नोटिस जारी कर 3 दिन में जवाब मांगा है। यह घटना तब सामने आई है, जब राज्य में मतदाता सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) चल रहा है, जिस पर पहले से ही सियासी पारा चढ़ा हुआ है।
मेयर पर दो वोटर आईडी रखने का आरोप
यह पूरा मामला मुजफ्फरपुर नगर निगम की मेयर निर्मला देवी से जुड़ा है। आरोप है कि मतदाता सूची के हालिया विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) के दौरान उनका नाम दो अलग-अलग जगहों पर दर्ज पाया गया। यह पहली बार नहीं है, बल्कि SIR से पहले भी उनका नाम दो अलग-अलग वोटर लिस्ट में था। विपक्षी दल कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने इसे बड़ा मुद्दा बनाया है, जिसके बाद चुनाव आयोग तुरंत हरकत में आ गया। मुजफ्फरपुर विधानसभा क्षेत्र के निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी ने बुधवार को मेयर को नोटिस जारी किया। इस नोटिस में उन्हें 16 अगस्त, शनिवार की शाम 5 बजे तक अपना पक्ष रखने का निर्देश दिया गया है।
तेजस्वी यादव ने भी किया था खुलासा
इस मामले ने उस वक्त और ज्यादा तूल पकड़ा, जब बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बुधवार को पटना में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान इस पर बड़ा दावा किया। तेजस्वी ने कहा कि मुजफ्फरपुर की मेयर निर्मला देवी और उनके कई रिश्तेदारों के पास दो-दो EPIC (वोटर आईडी) नंबर हैं। उन्होंने यह भी बताया कि निर्मला देवी के एक ही विधानसभा में दो जगहों पर वोटर आईडी बने हुए हैं, जो कि नियमों का उल्लंघन है। इस घटना ने चुनाव आयोग के लिए एक बड़ी चुनौती खड़ी कर दी है। अब देखना यह है कि मेयर निर्मला देवी इस नोटिस का क्या जवाब देती हैं और इस मामले में आगे क्या कार्रवाई होती है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!