TRENDING TAGS :
'नीतीश का काम बोल रहा है...' बिहार में सीट शेयरिंग पर संजय झा का बड़ा खुलासा, कर दिया बड़ा ऐलान
संजय झा ने बिहार में सीट शेयरिंग को लेकर बड़ा खुलासा किया और बताया कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए गठबंधन पूरी तरह तैयार है। उन्होंने कहा कि बिहार में उनका काम बोल रहा है और दशहरे के बाद सीट बंटवारा घोषित होगा।
Sanjay Jha on seat sharing: बिहार विधानसभा चुनाव की गहमागहमी के बीच, जनता दल यूनाइटेड (JDU) के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा ने 'बिहार फर्स्ट' के मंच से हुंकार भरते हुए स्पष्ट कर दिया है कि नीतीश कुमार की सरकार को किसी से कोई चुनौती नहीं है। उन्होंने दावा किया कि बिहार को जिस अंधेरे दौर से निकालकर नीतीश कुमार ने आज विकास की राह पर ला खड़ा किया है, उसे जनता अब किसी दूसरे हाथ में नहीं सौंपना चाहती। संजय झा ने यहाँ तक कहा कि इस बार का चुनाव केवल पाँच साल का नहीं, बल्कि बिहार के आने वाले 30 साल का भविष्य तय करेगा।
'नीतीश का काम बोल रहा है': 30 साल के भविष्य का दावा
संजय झा ने रोजगार और पलायन जैसे प्रमुख मुद्दों पर बात करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में हुए काम पर ज़ोर दिया। उन्होंने कहा कि नीतीश सरकार के सामने इसलिए कोई चुनौती नहीं है, क्योंकि बिहार में उनका काम बोल रहा है। झा ने कहा कि आने वाले पाँच साल राज्य के लिए औद्योगिक विकास और इन्वेस्टमेंट (निवेश) के लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं। उन्होंने तर्क दिया कि जिस तरह से राज्य में निवेश का माहौल तैयार किया गया है, वह अब औद्योगिक क्रांति के लिए तैयार है, और इसलिए जनता दोबारा से बिहार को उस अराजकता के दौर में नहीं धकेलना चाहती, जिससे वह बाहर निकल चुकी है।
NDA में कोई 'सीनियर-जूनियर पार्टनर' नहीं
एनडीए गठबंधन में 'बड़ा भाई और छोटा भाई' कौन है, इस सवाल पर संजय झा ने दो टूक जवाब दिया, जिसने गठबंधन की एकता को प्रदर्शित किया। उन्होंने स्पष्ट किया कि एनडीए में कोई सीनियर और जूनियर पार्टनर नहीं है, हम लोग सिर्फ़ पार्टनर हैं। उन्होंने आगे जोड़ा, "हाँ, एक बात ज़रूर है कि नीतीश कुमार ज़रूर एनडीए गठबंधन का चेहरा हैं और उनकी अगुवाई में ही यह चुनाव लड़ा जा रहा है।" यह बयान गठबंधन के भीतर नीतीश कुमार की सर्वोच्च नेतृत्व भूमिका को फिर से स्थापित करता है और भाजपा के साथ किसी भी तरह की तकरार की अफवाहों को खारिज करता है।
दशहरे के बाद सीट शेयरिंग का ऐलान
सीट शेयरिंग के सवाल पर संजय झा ने गठबंधन की तैयारियों को लेकर एक बड़ा खुलासा किया। उन्होंने भरोसा दिलाया कि दशहरे के बाद एनडीए की सीट शेयरिंग का फ़ॉर्मूला घोषित कर दिया जाएगा। यह घोषणा बताती है कि गठबंधन के भीतर सीटों के बँटवारे को लेकर अंतिम चरण का काम चल रहा है और जल्द ही चुनावी बिसात पूरी तरह से बिछ जाएगी। संजय झा के इस आत्मविश्वास भरे बयान से साफ है कि जदयू, नीतीश कुमार के चेहरे और विकास के एजेंडे पर पूरी तरह निर्भर होकर चुनावी मैदान में उतरने को तैयार है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!