×

क्राइम कैपिटल बना पटना! गोपाल खेमका के बाद अब दुकानदार विक्रम झा की गोली मारकर हत्या; क्या है 'जंगलराज' की वापसी?

Patna Shopkeeper Murder: पटना में कारोबारी गोपाल खेमका मर्डर केस के बाद किराना दुकानदार विक्रम झा की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इससे राजधानी की कानून व्यवस्था पर सवाल उठने लगे हैं।

Gausiya Bano
Published on: 12 July 2025 10:34 AM IST
Patna Shopkeeper Murder
X

Patna Shopkeeper Murder

Patna Shopkeeper Murder: बिहार की राजधानी पटना में हाल ही में कारोबारी गोपाल खेमका मर्डर केस ने कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए थे। इस घटना के कुछ दिनों बाद ही अब रामकृष्ण नगर थाना क्षेत्र के जकरियापुर इलाके में शुक्रवार की रात एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। यहां तृष्णा मार्ट नामक किराना दुकान के मालिक विक्रम झा को अज्ञात बदमाशों ने गोली मार दी। घटना इतनी अचानक और नजदीक से हुई कि विक्रम मौके पर ही गंभीर रूप से घायल हो गए और अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

इलाके में पसरा सन्नाटा, मची अफरा-तफरी

इस सनसनीखेज वारदात के बाद जकरियापुर इलाके में हड़कंप मच गया। देर रात गोली चलने की आवाज सुनते ही स्थानीय लोग दहशत में अपने घरों से बाहर निकल आए। कुछ ने तत्काल पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद रामकृष्ण नगर थाने की टीम मौके पर पहुंची और घायल को अस्पताल भिजवाया। हालांकि तब तक बहुत देर हो चुकी थी और विक्रम झा दम तोड़ चुके थे। इसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। वहीं पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है और छानबीन की प्रक्रिया तेज कर दी गई है।

पुलिस जांच में जुटी, सीसीटीवी और चश्मदीदों से पूछताछ

इस घटना की पूर्वी पटना के एसपी ने पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि मृतक की पहचान विक्रम झा के रूप में हुई है, जो मूल रूप से दरभंगा जिले के लहरिया सराय का रहने वाला था। उन्होंने यह भी बताया कि प्रारंभिक जांच में मृतक के भी आपराधिक प्रवृत्ति में संलिप्त होने की बात सामने आई है। फिलहाल पुलिस की टीम घटनास्थल की छानबीन कर रही है और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। इसी के साथ चश्मदीदों से भी पूछताछ जारी है।

आपसी रंजिश या पुरानी दुश्मनी?

स्थानीय लोगों के मुताबिक, विक्रम झा की किसी से कोई व्यक्तिगत दुश्मनी नहीं थी। ऐसे में हत्या का मकसद स्पष्ट नहीं हो पाया है। हालांकि पुलिस हत्या के पीछे आपसी विवाद या पुरानी रंजिश की संभावना से भी इनकार नहीं कर रही है। अभी कुछ भी कह पाना मुश्किल है, पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Gausiya Bano

Gausiya Bano

Content Writer

मैं गौसिया बानो आज से न्यूजट्रैक में कार्यरत हूं। माखनलाल चतुर्वेदी यूनिवर्सिटी से पोस्ट ग्रेजुएट हूं। पत्रकारिता में 2.5 साल का अनुभव है। इससे पहले दैनिक भास्कर, न्यूजबाइट्स और राजस्थान पत्रिका में काम कर चुकी हूँ।

Next Story