TRENDING TAGS :
'तेजस्वी यादव का बैकग्राउंड भ्रष्टाचार वाला, रविशंकर प्रसाद का महागठबंधन पर तीखा हमला!
Bihar Elections: रविशंकर प्रसाद ने तेजस्वी यादव पर तीखा हमला बोला और उनके परिवार के भ्रष्टाचार के इतिहास को याद दिलाया। बोले- 'होटल और नौकरी लो, ज़मीन दो', यही है राजद का मॉडल।
Ravishankar Prasad
Bihar Elections: बिहार विधानसभा चुनाव के माहौल के बीच, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने गुरुवार को विपक्ष के महागठबंधन को 'लचर गठबंधन' बताया और RJD नेता तेजस्वी यादव पर जमकर निशाना साधा।
महागठबंधन की एकजुटता पर सवाल
रविशंकर प्रसाद ने महागठबंधन की संयुक्त प्रेस वार्ता पर सवाल उठाते हुए कहा कि पोस्टर से कांग्रेस नेता राहुल गांधी गायब थे और केवल एक नेता की तस्वीर थी, जो गठबंधन के लचर होने का प्रमाण है। प्रसाद ने तेजस्वी यादव के 'भ्रष्टाचार के प्रति जीरो टॉलरेंस' के दावों पर तंज कसा। उन्होंने कहा कि जब तेजस्वी महागठबंधन की सरकार में कराए गए कार्यों का ज़िक्र करते हैं, तो उन्हें यह बताना चाहिए कि उस समय मुख्यमंत्री कौन था और नीतीश कुमार ने उनके भ्रष्टाचार को देखकर ही उनसे नाता तोड़ा था।
उन्होंने तेजस्वी और उनके परिवार के भ्रष्टाचार के इतिहास को उजागर किया:
लालू यादव: RJD अध्यक्ष और तेजस्वी के पिता लालू यादव को चारा घोटाले के चार मामलों में कुल 32 साल और पांच महीने की सज़ा हो चुकी है।
तेजस्वी यादव: रविशंकर प्रसाद ने आरोप लगाया कि तेजस्वी यादव खुद 420 IPC के आरोपी हैं और उन पर कई मामलों में ट्रायल चल रहा है।
राजद का मॉडल: उन्होंने आरोप लगाया कि तेजस्वी यादव का मॉडल स्पष्ट है: 'होटल और नौकरी लो और ज़मीन दो'।
'शुद्ध हवाबाजी' और जनता से अपील
रविशंकर प्रसाद ने तेजस्वी यादव की घोषणाओं को 'शुद्ध हवाबाजी' करार दिया। उन्होंने बिहार की जनता से अपील की कि वे तेजस्वी यादव से सावधान रहें क्योंकि उनका 'बैकग्राउंड' पूरी तरह से भ्रष्टाचार वाला है, और उनका कोई भी काम भ्रष्टाचार के बिना पूरा नहीं होता। उन्होंने कहा कि बिहार की जनता राजद के शासनकाल को अच्छी तरह से जानती है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!


