गौतम अडानी का नया प्लान - पोर्ट कारोबार में 30 हजार करोड़ का निवेश

गौतम अडानी अपने पोर्ट कारोबार को अगले स्तर पर ले जाने वाले हैं। 30,000 करोड़ रुपए का बड़ा निवेश मुंद्रा, धामरा और विझिनजम पोर्ट के विस्तार में लगाया जाएगा, जिससे भारत की लॉजिस्टिक क्षमता मजबूत होगी।

Sonal Girhepunje
Published on: 18 Sept 2025 8:52 AM IST
गौतम अडानी का नया प्लान - पोर्ट कारोबार में 30 हजार करोड़ का निवेश
X

Adani Ports Mega Investment: एशिया के दूसरे सबसे अमीर उद्योगपति गौतम अडानी अब अपनी पसंदीदा कंपनी अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक ज़ोन (APSEZ) को और बड़ा बनाने की तैयारी में हैं। कंपनी ने अगले दो सालों में 30,000 करोड़ रुपए निवेश करने का बड़ा प्लान बनाया है। इस निवेश से भारत के सबसे अहम बंदरगाहों में से मुंद्रा, धामरा और विझिनजम पोर्ट को मजबूत किया जाएगा। अडानी का लक्ष्य है कि आने वाले वर्षों में उनकी कंपनी दुनिया के बड़े पोर्ट ऑपरेटरों की सूची में शामिल हो। भारत में तेजी से बढ़ते एक्सपोर्ट और लॉजिस्टिक्स सेक्टर को देखते हुए यह निवेश समय की बड़ी जरूरत माना जा रहा है। यह कदम न सिर्फ अडानी पोर्ट्स की ताकत बढ़ाएगा बल्कि भारत की सी रूट लॉजिस्टिक क्षमता को भी वैश्विक स्तर पर मजबूती देगा।

2030 तक का लक्ष्य और निवेश की योजना

अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक ज़ोन (APSEZ) ने साल 2030 तक एक अरब टन कार्गो हैंडलिंग का बड़ा लक्ष्य रखा है। इसमें से लगभग 850 एमएमटी भारतीय पोर्ट्स से और 140 से 150 एमएमटी विदेशी एसेट्स से हासिल करने की उम्मीद है। इस लक्ष्य को पूरा करने के लिए कंपनी ने बड़ी कैपेक्स योजना बनाई है। सबसे ज्यादा निवेश बंदरगाह विस्तार पर होगा, जहां 6,500 से 7,000 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। इसके अलावा लॉजिस्टिक्स सेक्टर में 2,300 करोड़ रुपए, नवीकरणीय ऊर्जा में 1,500 करोड़ रुपए और समुद्री सेवाओं में 700 से 800 करोड़ रुपए लगाए जाएंगे। बाकी पूंजी मुंद्रा और धामरा में बर्थ और टर्मिनल विस्तार तथा विझिनजम पोर्ट को ट्रांसशिपमेंट हब बनाने में खर्च होगी।

अडानी ग्रीन एनर्जी की उपलब्धि और शेयर बाज़ार पर असर

अडानी ग्रुप की ग्रीन एनर्जी कंपनी (AGEL) को हाल ही में बड़ी उपलब्धि मिली है। इंडिया रेटिंग्स और क्रिसिल दोनों एजेंसियों ने कंपनी को AA/स्टेबल रेटिंग दी है। यह रेटिंग बताती है कि कंपनी की वित्तीय स्थिति मज़बूत है और निवेशकों के लिए यह एक भरोसेमंद विकल्प हो सकता है। दूसरी ओर शेयर बाज़ार की बात करें तो बुधवार को अडानी पोर्ट का शेयर 1405.70 रुपए पर बंद हुआ जबकि अडानी ग्रीन एनर्जी का शेयर 826.40 रुपए पर बंद हुआ। मार्केट एक्सपर्ट्स का मानना है कि आने वाले दिनों में इन दोनों कंपनियों के शेयरों में तेजी देखने को मिल सकती है।

1 / 6
Your Score0/ 6
Sonal Girhepunje

Sonal Girhepunje

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!