आ रहा है अब तक का सबसे बड़ा IPO... मुकेश अंबानी के 52,000 करोड़ में आपके लिए शानदार मौक़ा! हो जायेंगे अमीर

Mukesh Ambani IPO: देश के अरबपति बिजनेसमैन मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) बहुत जल्द आने वाले साल में बड़ा इतिहास रच सकती है।

Priya Singh Bisen
Published on: 30 July 2025 2:13 PM IST
Mukesh Ambani IPO
X

Mukesh Ambani IPO (photo credit: social media)

Mukesh Ambani IPO: देश के अरबपति बिजनेसमैन मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) बहुत जल्द आने वाले साल में बड़ा इतिहास रच सकती है। कंपनी अपनी टेलीकॉम यूनिट जियो इन्फोकॉम का IPO लाने का प्लान बना रही है जिसका अनुमानित अमाउंट लगभग 52 करोड़ रुपए बताया जा रहा है। यदि ये IPO लॉन्च होता है तो ये अब तक का सबसे बड़ा पब्लिक इश्यू होगा हो हुंडई इंडिया के तकरीबन 28,000 करोड़ के IPO को भी मात दे देगा।

ये है प्लान

एक रिपोर्ट के अनुसार, रिलायंस ने सेबी से बातचीत करना शुरू कर दिया है, ताकि 5 % हिस्सेदारी को बेचने की मंजूरी मिल सके। मौजूदा नियमों के अनुसार, कंपनियों को कम से कम 25 % पब्लिक फ्लोट देना होता है।

क्या है IPO का उद्देश्य ?

जियो के इस IPO से कंपनी तकरीबन $6 बिलियन (₹52,200 करोड़) इकठ्ठा कर सकती है। इसके पीछे एक महत्वपूर्ण कारण ये भी है कि Meta और Google जैसे बड़े ग्लोबल निवेशकों को एक संभावित एग्जिट विकल्प मिल सके। वहीं, साल 2020 में इन कंपनियों ने रिलायंस की डिजिटल यूनिट में $20 अरब डॉलर इन्वेस्ट किया था। उस वक़्त में जियो प्लेटफॉर्म की वैल्यूएशन लगभग $58 बिलियन के आस-पास थी। अब इसे $100 बिलियन से अधिक तक आंका जा रहा है।

शायद अगले साल...

आपको बता दें, इस साल जियो IPO नहीं लेकर आएगी। एक रिपोर्ट के अनुसार, रिलायंस इस वक़्त जियो की वैल्यू में वृद्धि पर काम कर रही है। कंपनी चाहती है कि टेलीकॉम सब्सक्राइबर बेस और डिजिटल सर्विसेज का दायरा और बढ़े ताकि IPO के वक़्त वैल्यूएशन अधिक मिले।

अब सबकी नज़र AGM पर...

हर साल की तरह, इस बार भी निवेशकों को नज़र RIL की वार्षिक आम बैठक (AGM) पर बनी हुई है, जो अगस्त महीने में होने की पूरी संभावना है। इस AGM में जियो के IPO को लेकर भी कोई आधिकारिक घोषणा भी हो सकती है। यदि सेबी लिस्टिंग के नियमों में कुछ ढील देती है तो IPO का मार्ग साफ हो सकता है। वहीं Macquarie जैसी ब्रोकरेज फर्म ने RIL पर ‘outperform’ रेटिंग दी है और इसका टारगेट प्राइस ₹1,580 तय किया गया है।

1 / 7
Your Score0/ 7
Priya Singh Bisen

Priya Singh Bisen

Mail ID - [email protected]

Content Writer

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!