TRENDING TAGS :
HDB Financial Services IPO: 1 अरब डॉलर साइज में बीते 4 सालों का सबसे ज़्यादा सब्सक्राइब हुआ इश्यू
HDB Financial Services IPO: HDB Financial Services Ltd. ने अपने पहले सार्वजनिक प्रस्ताव (IPO) से भारतीय पूंजी बाजार में एक नया उदाहरण दिया है।
HDB Financial Services IPO (Image Credit-Social Media)
HDB Financial Services IPO: HDFC बैंक की सहायक कंपनी HDB Financial Services Ltd. ने अपने पहले सार्वजनिक प्रस्ताव (IPO) से भारतीय पूंजी बाजार में एक नया उदाहरण दिया है। ₹12,500 करोड़ का इश्यू बनाया गया था, जिसमें से ₹2,500 करोड़ नए इक्विटी शेयरों से जुटाए गए थे. प्रमोटर HDFC Bank ने ₹10,000 करोड़ के शेष शेयरों को ऑफर फॉर सेल (OFS) के रूप में दिया था।
इस इश्यू में कंपनी ने लगभग 3.38 करोड़ नए शेयर जारी किए, जबकि बिक्री के लिए रखे गए शेयर लगभग 13.51 करोड़ थे। IPO से पहले HDFC Bank की 94.3% हिस्सेदारी घटने जा रही है।
जबरदस्त सब्सक्रिप्शन: 17.65 गुना ओवरसब्सक्राइब :
इस इश्यू को 27 जून को बंद किया गया और इसे कुल 17.65 गुना सब्सक्रिप्शन प्राप्त हुआ। सबसे ज़्यादा मांग क़्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIBs) की तरफ़ से आई, जिन्होंने 58.64 गुना शेयरों के लिए आवेदन किया।
वहीं, नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) की तरफ से 10.55 गुना, रिटेल इनवेस्टर्स की तरफ से 1.51 गुना और कर्मचारियों के लिए आरक्षित हिस्से में 6 गुना आवेदन मिला।
1 अरब डॉलर साइज में चार साल का सबसे बड़ा इश्यू :
ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के मुताबिक, HDB Financial Services का यह इश्यू पिछले चार सालों में 1 अरब डॉलर से अधिक साइज वाली कैटेगरी का सबसे ज़्यादा डिमांड पाने वाला IPO रहा। इससे पहले 2021 में जोमैटो की पैरेंट कंपनी Zomato Ltd. का IPO आया था, जिसे 38.25 गुना डिमांड मिली थी और इसका इश्यू साइज ₹9,375 करोड़ का था।
ब्लूमबर्ग ने यह भी कहा कि HDB का ज़बरदस्त रिस्पॉन्स दर्शाता है कि भारत में बड़े IPOs के लिए निवेशकों की रुचि अब भी बहुत मज़बूत है।
HDB ने बड़े साइज वाले IPO में तीसरी सबसे ज्यादा निवेशक मांग का रिकॉर्ड बनाया :
HDB फाइनेंशियल सर्विसेज का आईपीओ अब उन चुनिंदा बड़े इश्यूज़ की सूची में शामिल हो गया है, जिनका आकार ₹10,000 करोड़ से अधिक रहा है और जिन्हें सबसे ज़्यादा निवेशकों की भागीदारी मिली है। यह इश्यू सब्सक्रिप्शन के मामले में तीसरे स्थान पर रहा।
इससे पहले, 2008 में रिलायंस पावर का इश्यू पहले स्थान पर रहा था, जिसे 73.04 गुना आवेदन प्राप्त हुए थे। दूसरे स्थान पर SBI Cards का IPO (2020) आता है, जिसे 26.54 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था।
इसके अलावा, Coal India (2010) के ₹15,200 करोड़ के इश्यू को 15.28 गुना, Swiggy (2024) के इश्यू को 3.59 गुना और LIC (2022) को 2.95 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था।
अब होगी लिस्टिंग :
HDB Financial Services के शेयरों का एलॉटमेंट 30 जून तक पूरा हो सकता है। शेयरों की लिस्टिंग BSE और NSE पर 2 जुलाई को संभावित है।
Investorgain.com की रिपोर्ट के अनुसार, ग्रे मार्केट में कंपनी के शेयरों की ₹740 से ₹770 प्रति शेयर की रेंज में प्रीमियम चल रही है। इसका मतलब है कि लिस्टिंग के दिन अच्छा मुनाफ़ा देखने को मिल सकता है।
IPO से जुटाई गई रकम का होगा ये इस्तेमाल :
इस IPO से जो ₹2,500 करोड़ जुटाए गए हैं, उनका उपयोग कंपनी अपने कैपिटल बेस को मज़बूत करने के लिए करेगी। इससे HDB भविष्य में अपने क्रेडिट बिज़नेस को और बेहतर तरीके से संचालित कर सकेगी।
HDB Financial Services देशभर में 1,680 शाखाओं के माध्यम से काम करती है और इसकी फोकस मार्केट में मुख्य रूप से रीटेल लोन, गोल्ड लोन, ऑटो फाइनेंस और प्रॉपर्टी लोन शामिल हैं।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge