TRENDING TAGS :
RBI का खुलासा - 2000 रुपए के नोट अब भी ₹5,956 करोड़ जनता के पास
2000 रुपए के नोटों का 98% वापस, ₹5,956 करोड़ अब भी जनता के पास। जानें इन्हें कैसे बदलें या जमा करें।
RBI Update on ₹2000 Currency (Photo - Social Media)
RBI Update on ₹2000 Currency: भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) ने फिर से यह स्पष्ट किया है कि 2000 रुपए का नोट अभी भी कानूनी मान्यता प्राप्त करेंसी है। भले ही इसे धीरे-धीरे चलन से बाहर करने की घोषणा को लगभग ढाई साल गुजर चुके हैं, लेकिन आंकड़े बताते हैं कि अभी भी इन नोटों की बड़ी संख्या जनता के पास सुरक्षित है।
कितने नोट बचे हैं बाजार में?
RBI की ताज़ा रिपोर्ट के मुताबिक, मई 2023 में 2000 रुपए मूल्य वर्ग के नोटों का कुल मूल्य लगभग ₹3.56 लाख करोड़ था। इनमें से करीब 98.33% नोट बैंकिंग सिस्टम में वापस आ चुके हैं। फिर भी, लगभग ₹5,956 करोड़ मूल्य के नोट अब भी जनता के पास मौजूद हैं।`
यह आंकड़ा यह बताता है कि भले ही नोटों को बदलने की प्रक्रिया ने ज़ोर पकड़ा हो, फिर भी कुछ लोग अब तक इन्हें जमा कराने से चूक गए हैं।
2000 रुपए का नोट क्यों लाया गया था?
2016 में हुई नोटबंदी के बाद बाजार में नकदी की कमी को पूरा करने और लेन-देन को सुचारू बनाने के लिए 2000 रुपए के नोट जारी किए गए थे। बड़े मूल्य के इस नोट से तत्काल नकदी उपलब्ध कराने में मदद मिली थी। लेकिन बाद में इसे धीरे-धीरे बंद करने का निर्णय लिया गया, ताकि छोटे मूल्य वर्ग की करेंसी को बढ़ावा दिया जा सके।
क्या अभी भी मान्य है यह नोट?
RBI ने साफ कहा है कि 2000 रुपए का नोट अभी भी वैध मुद्रा है और इसका इस्तेमाल भुगतान के लिए किया जा सकता है। यानी अगर आपके पास यह नोट है तो आप इससे सामान या सेवा खरीद सकते हैं। हालांकि, बैंकिंग सिस्टम में इन्हें वापस जमा करना या बदलना अब भी संभव है।
नोट बदलने या जमा करने के विकल्प
अगर आपके पास 2000 रुपए के नोट अभी भी मौजूद हैं, तो उन्हें बदलने या जमा करने के लिए RBI ने तीन सुविधाएं उपलब्ध कराई हैं। पहला विकल्प है कि आप देशभर में स्थित उसके 19 क्षेत्रीय निर्गम कार्यालयों में जाकर नोट सीधे बदल या खाते में जमा करा सकते हैं। दूसरा विकल्प 9 अक्टूबर 2023 से शुरू हुआ है, जिसके तहत ये नोट सीधे आपके बैंक खाते में जमा किए जा सकते हैं। तीसरा विकल्प भारतीय डाक सेवा (Post Office) के माध्यम से है, जिसमें आप नोटों को RBI कार्यालय भेजकर अपने खाते में राशि सुरक्षित तरीके से जमा करा सकते हैं।
RBI के प्रमुख निर्गम कार्यालय
अहमदाबाद, बेंगलुरु, बेलापुर, भोपाल, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, चेन्नई, गुवाहाटी, हैदराबाद, जयपुर, जम्मू, कानपुर, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, पटना और तिरुवनंतपुरम।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!