TRENDING TAGS :
Reliance AGM 2025: अगले साल पहली छमाही में आएगा जियो का आईपीओ- मुकेश अंबानी
RIL AGM : मुकेश अंबानी की नेतृत्व में AGM, जियो और रिटेल लिस्टिंग पर बड़ी घोषणाओं की संभावना।
Mukesh Ambani
Reliance AGM 2025 News Updates : मुंबई, 29 अगस्त, 2025: रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरधारकों की प्रतीक्षा खत्म होने को है। जियो का IPO अगले साल यानी 2026 की पहली छमाही में आ जाएगा। रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड की 48वीं वार्षिक आम बैठक में शेयरधारकों को संबोधित करते हुए, चेयरमैन और प्रबंध निदेशक मुकेश अंबानी ने यह जानकारी साझा की।
मुकेश अंबानी ने कहा कि “मुझे यह घोषणा करते हुए गर्व हो रहा है कि जियो अपने आईपीओ के लिए आवेदन करने की तैयारियाँ कर रहा है। हमारा लक्ष्य 2026 की पहली छमाही तक जियो को सूचीबद्ध करना है। मैं आपको विश्वास दिलाता हूँ कि जियो हमारे वैश्विक समकक्षों के समान ही मूल्य सृजित करेगा। मुझे विश्वास है कि यह सभी निवेशकों के लिए एक बहुत ही आकर्षक अवसर होगा।“
रिलायंस जियो ने आज एक और मुकाम हासिल किया, कंपनी के ग्राहकों की संख्या 50 करोड़ ग्राहकों का आंकड़ा पार कर गई है। शेयरधारकों व ग्राहकों का आभार व्यक्त करते हुए मुकेश अंबानी ने जियो को जिंदगी बदलने वाला करार दिया। जियो की उपलब्धियें गिनाते हुए उन्होंने कहा कि “जियो ने कुछ अकल्पनीय काम किए हैं। जैसे वॉयस कॉल मुफ्त करना, डिजिटल भुगतान के तरीके बदलना, आधार, यूपीआई, जन धन जैसे डिजिटल प्लेटफॉर्म्स में जान फूंकना, और साथ ही दुनिया के तीसरे सबसे बड़े स्टार्टअप इकोसिस्टम की रीढ़ का काम करना।
रिलायंस जियो के चेयरमैन आकाश अंबानी ने बताया कि देश में 5जी के सबसे तेज रोलआउट के बाद जियो के 5जी ग्राहकों की संख्या भी तेजी से बढ़ी है। 22 करोड़ से ज़्यादा यूजर्स जियो ट्रू 5जी नेटवर्क से जुड़े हैं। उन्होंने बताया कि जल्द ही जियो अंतरराष्ट्रीय ऑपरेशन शुरू करेगा।
मुकेश अंबानी ने कहा कि “जियो ट्रू 5जी ने डिजिटल कनेक्टिविटी की स्पीड, विश्वसनीयता और पहुँच को नए सिरे से परिभाषित किया है। मैंने लोगों को कहते सुना है कि जियो ने मेरी ज़िंदगी बदल दी या मुझे जियो पसंद है। लेकिन मैं दिल से कहता हूँ कि दरअसल, हर एक भारतीय ने जियो को अपने जीवन का हिस्सा बनाकर इसे खड़ा किया है।"
Live Updates
- 29 Aug 2025 2:37 PM IST
Jio 2026 के पहले हाफ में लिस्ट होगा
रिलायंस के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कहा कि कंपनी Jio को 2026 के पहले आधे में शेयर बाजार में लिस्ट करने का लक्ष्य रखती है। इसके लिए कंपनी IPO के कागजात तैयार कर रही है।
- 29 Aug 2025 2:33 PM IST
मुकेश अंबानी ने RIL के व्यवसाय और वित्तीय प्रदर्शन पर कहा
“रिलायंस ने FY-25 में कई चुनौतियों के बावजूद शानदार प्रदर्शन किया। कंपनी का रिकॉर्ड राजस्व ₹10,71,174 करोड़ ($125.3 बिलियन) रहा और EBITDA ₹1,83,422 करोड़ ($21.5 बिलियन), शुद्ध लाभ ₹81,309 करोड़ ($9.5 बिलियन) रहा।
निर्यात ₹2,83,719 करोड़ ($33.2 बिलियन) और राष्ट्रीय खजाने में योगदान ₹2,10,269 करोड़ ($24.6 बिलियन) रहा। पिछले छह वर्षों में कुल योगदान ₹10 लाख करोड़ ($117 बिलियन) पार कर चुका है।
CSR खर्च FY-25 में ₹2,156 करोड़ ($252 मिलियन) और पिछले तीन वर्षों में कुल ₹5,000 करोड़ ($585 मिलियन) रहा। यह समाज के लिए हमारे समर्पण का उदाहरण है।”
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!