TRENDING TAGS :
Jio के बाद अब AI की बारी! अंबानी लाने वाले हैं भारत में अगली टेक क्रांति
मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज और फेसबुक (Meta) ने मिलकर 855 करोड़ रुपये के निवेश से नई आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कंपनी Reliance Enterprise Intelligence Limited की स्थापना की है, जो भारत में एंटरप्राइज-ग्रेड AI समाधान विकसित करेगी और व्यवसायों के डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन को नई दिशा देगी।
Reliance-Facebook Invest ₹855 Crore in AI: भारत के सबसे बड़े उद्योगपतियों में से एक मुकेश अंबानी के नेतृत्व वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) और फेसबुक ने मिलकर एक नई आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) कंपनी की स्थापना की है।
इस वेंचर का नाम Reliance Enterprise Intelligence Limited (REIL) रखा गया है, जिसमें रिलायंस की हिस्सेदारी 70% और फेसबुक की 30% होगी। दोनों कंपनियों ने इस संयुक्त उद्यम में लगभग 855 करोड़ रुपये का प्रारंभिक निवेश किया है।
यह कंपनी 24 अक्टूबर 2025 को भारत में स्थापित की गई है और यह रिलायंस की सहायक कंपनी रिलायंस इंटेलिजेंस की शाखा होगी। इसका उद्देश्य भारत में एंटरप्राइज AI समाधान विकसित करना, उनका बाज़ार बनाना और वितरण नेटवर्क तैयार करना है।
AI as a Service और ग्रीन डेटा सेंटर्स के साथ तकनीकी क्रांति की शुरुआत
इस वेंचर में Meta की खुले स्रोत वाली Llama AI मॉडल्स तकनीक का उपयोग किया जाएगा, जिससे भारतीय व्यवसायों को सेल्स, मार्केटिंग, आईटी, ग्राहक सेवा और फाइनेंस जैसे क्षेत्रों में प्रभावी AI टूल्स मिलेंगे।
रिलायंस अपने डिजिटल इन्फ्रास्ट्रक्चर और MSME नेटवर्क का उपयोग करते हुए AI as a Service (AIaaS) मॉडल लॉन्च करेगा। इससे कंपनियां अपनी जरूरतों के अनुसार जनरेटिव AI मॉडल्स को कस्टमाइज़ और डिप्लॉय कर सकेंगी।
साथ ही, रिलायंस गुजरात के जमनगर में गीगावाट-स्तरीय ग्रीन एनर्जी आधारित AI डेटा सेंटर्स स्थापित करने की योजना बना रहा है, जो भारत को AI हब के रूप में स्थापित करने में मदद करेंगे। इसके लिए रिलायंस गूगल क्लाउड के साथ भी साझेदारी कर रहा है।
अंबानी का विज़न - Jio के बाद अब AI क्रांति की तैयारी
मुकेश अंबानी ने इस कदम को भारत की नई डिजिटल क्रांति बताया है। उनका कहना है कि जैसे Jio ने भारत में डेटा और कनेक्टिविटी की क्रांति लाई थी, वैसे ही अब रिलायंस AI क्रांति की दिशा में देश का नेतृत्व करेगा।
इस वेंचर से भारत में AI तकनीकों का लोकतांत्रिकरण होगा, जिससे छोटे और मध्यम व्यवसाय भी उच्चस्तरीय AI टूल्स का उपयोग कर सकेंगे।
रिलायंस और फेसबुक की यह ₹855 करोड़ रुपये की साझेदारी भारत में एंटरप्राइज AI सेवाओं का नया युग शुरू करेगी, जो देश के तकनीकी, व्यावसायिक और रोजगार क्षेत्रों में क्रांतिकारी बदलाव लाएगी।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!



