बहुत खूब UP! उन्नाव में शुरू हुई देश की पहली AI यूनिवर्सिटी, डिग्री के साथ मिलेगा स्टार्टअप और इनोवेशन का फुल पैकेज

India's First Ai University Unnao: देश को आज पहला एआई-ऑगमेंटेड मल्टीडिसिप्लिनरी विश्वविद्यालय मिलने जा रहा है। सीएम योगी इसका शुभारंभ करेंगे है । आइये जानते हैं क्या खास है इस यूनिवर्सिटी में-

Sonal Verma
Published on: 26 July 2025 11:29 AM IST
Indias first AI university
X

India's first AI university

India's First Ai University Unnao: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI), नाम तो सुना ही होगा। अब AI का बोलबाला यूपी में और तेजी से गूंजेगा क्योंकी यहां देश की पहली एआई-ऑगमेंटेड मल्टीडिसिप्लिनरी यूनिवर्सिटी का शुभारंभ होने जा रहा है। उन्नाव जनपद में भारत के पहले आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) ऑगमेंटेड मल्टीडिसिप्लिनरी विश्वविद्यालय चंडीगढ़ विश्वविद्यालय (Chandigarh University UP Campus) के उत्तर प्रदेश परिसर का उद्घाटन करेंगे। यह विश्वविद्यालय लखनऊ-कानपुर राजमार्ग पर स्थापित किया गया है और तकनीकी, रोजगारोन्मुखी तथा वैश्विक स्तर की शिक्षा की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

भारत में NEP 2020 (National Education Policy) के तहत टेक्नोलॉजी आधारित शिक्षा को बढ़ावा दिया जा रहा है। भारत की ये पहली AI यूनिवर्सिटी (AI Based University in Unnao) उसी दिशा में एक बड़ा कदम है। माना जा रहा है कि आने वाले समय में ऐसी यूनिवर्सिटीज् पूरे भारत के युवाओं को तकनीकी रूप से सक्षम बनाने में मददगार साबित होंगी।

आखिर क्या होती है AI यूनिवर्सिटी? (What is AI University)

AI यूनिवर्सिटी एक ऐसा शैक्षणिक संस्थान होता है, जहाँ पारंपरिक शिक्षा को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (Artificial Intelligence) से जोड़ा जाता है। यहाँ पढ़ाई के हर पहलू में AI की मदद ली जाती है जैसे कोर्स डिज़ाइन, पढ़ाने का तरीका, डेटा एनालिटिक्स, स्टूडेंट असिस्टेंस, और रिसर्च आदि।

AI यूनिवर्सिटी में क्या होगा खास? (Benefits of AI University)

- पढ़ाई का तरीका होगा AI पर आधारित

हर स्टूडेंट को मिलेगा पर्सनल AI ट्यूटर। ये ट्यूटर छात्रों की पढ़ाई, कमजोरी और ताकतों का विश्लेषण करके उन्हें कस्टम लर्निंग मैप देंगे। जिससे हर छात्र अपनी गति से सीख सकेगा।

- मल्टीडिसिप्लिनरी कोर्सेस

सिर्फ कंप्यूटर साइंस नहीं, बल्कि एग्रीकल्चर, साइकोलॉजी, आर्ट्स, कॉमर्स, बिजनेस मैनेजमेंट और मेडिकल फील्ड्स में भी AI का समावेश होगा।

- AI लैब्स और वर्चुअल सिमुलेशन

छात्रों को मिलेगा अत्याधुनिक AI लैब्स का एक्सेस, जहां वे मशीन लर्निंग, रोबोटिक्स, डेटा साइंस, NLP और कंप्यूटर विजन जैसी तकनीकों पर काम कर सकेंगे।

- इंटर्नशिप और इंडस्ट्री एक्सपोजर

बड़ी-बड़ी टेक कंपनियों और स्टार्टअप्स के साथ सहयोग से छात्रों को मिलेगा रियल-टाइम प्रोजेक्ट्स और इंटर्नशिप का मौका।

- स्टार्टअप और इनोवेशन सपोर्ट

AI यूनिवर्सिटी में इनोवेशन हब और स्टार्टअप इनक्यूबेटर भी होंगे जहां छात्र अपने आइडिया को व्यवसायिक रूप दे सकेंगे।

एआई आधारित टेक्नोलॉजी की मदद से संचालित होंगे सभी कोर्सेज

प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय ने बताया कि “मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में बीते छह वर्षों में ऐसा सकारात्मक और विश्वासपूर्ण वातावरण बना है जिससे देश-विदेश के प्रतिष्ठित संस्थान अब उत्तर प्रदेश में निवेश कर रहे हैं। चंडीगढ़ विश्वविद्यालय का आगमन इसी का प्रमाण है।” उन्होंने बताया कि चंडीगढ़ विश्वविद्यालय अंतरराष्ट्रीय रैंकिंग में भारत की शीर्ष पांच यूनिवर्सिटी में शामिल है। यहां पर सभी कोर्सेज एआई आधारित टेक्नोलॉजी की मदद से संचालित किए जाएंगे, जिससे छात्र भविष्य की वैश्विक आवश्यकताओं के अनुसार दक्ष बनेंगे।"

1 / 7
Your Score0/ 7
Sonal Verma

Sonal Verma

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!