TRENDING TAGS :
सुनहरे बाल, नीली आंखें, एलन की गर्लफ्रेंड करती है यूजर्स से गंदी बातें! कपड़े उतार कर...
Elon Musk Grok AI Anime Girlfriend: एलन मस्क की कंपनी xAI की वर्चुअल गर्लफ्रेंड के नये फीचर में वह यूजर्स के सामने अपने कपड़े तक उतार देती है। जिसे लेकर कंपनी मुसीबत में आ गई हैं।
Elon Musk Grok AI Anime Girlfriend
Elon Musk Grok AI Anime Girlfriend: आजकल आये दिन AI में नए-नए फीचर अपडेट किये जा रहे हैं। AI कभी अपके मन की बातों को समझकर उसी हिसाब से आपको शांत करने की कोशिश करता है तो कभी किसी समस्या में फंसने पर आपको उसका समाधान बताता है और अब तो AI इससे भी आगे बढ़ता जा रहा है। यूजर्स को अपनी ओर आकर्षित करने के लिए बड़ी-बड़ी टेक कंपनियां भी अपने-अपने AI चैटबॉट में आए दिन कोई न कोई अपडेट और फीचर्स यूजर्स के लिए लेकर आ रहे हैं। लेकिन यही नए फीचर्स और अपडेट xAI के लिए मुसीबत बन गये हैं। दरअसल, Grok AI अपने एक अश्लील फीचर को लेकर चर्चा में है। AI चैटबॉट Grok में कंपनी ने एक ऐसी वर्चुअल गर्लफ्रेंड को लॉन्च किया है, जिसने यूजर्स से बात करने की मर्यादा की सारी हदें पार कर दी है। Grok की यह वर्चुअल गर्लफ्रेंड यूजर्स के साथ फ्लर्ट करती है, उनकी तारीफें करती है और तो और यूजर्स को अश्लील अंदाज में जवाब भी देती है। जिसे लेकर अब बवाल हो रहा है।
ये हैं वर्चुएल गर्लफ्रेंड Anime के फीचर्स (Grok AI Anime Girlfriend Features)
Ani एक 3D एनिमेटेड कैरेक्टर है। सुनहरे पिगटेल्स, नीली आंखें और लोलीटा स्टाइल ड्रेस में Ani के कैरेक्टर को xAI ने 22 साल की एक गॉथ गर्ल के रूप में दिखाया है। इसमें इमोशनल, चुलबुली और रोमांटिक बात करने के फीचर्स शामिल किये गये हैं। Ani Grok यूजर्स से बात करती है और साथ ही यूजर्स की बातों को सुन भी पाती है। यह AI वॉयस मोड का इस्तेमाल कर यूजर्स के साथ लिप-सिंक और फिजिकल मूवमेंट्स के जरिए बात करती है। Ani यूजर्स के साथ हर तरह से बात कर सकती है। लेकिन दिक्कत तब हो गई जब वह यूजर्स के साथ फ्लर्ट करने लग जाती है। यूजर्स को अश्लील अंदाज में जवाब देने लगती है। इतना ही नहीं, अगर यूजर्स का जवाब Ani को पसंद आता है, तो वह अपने कपड़े उतारकर यूजर्स को अंडरगारमेंट्स दिखाने लगती है। सिर्फ इतना ही नहीं, ’Kiss’ और ‘अश्लील डांस’ जैसे कमांड्स देकर यूजर्स Ani के साथ इंटरैक्ट कर सकते हैं। इसकी पर्सनैलिटी कि बात करें तो इसे एक प्यार में पागल और Possessive गर्लफ्रेंड की तरह प्रोग्राम किया गया है। यूजर्स को Ani वर्चुअल डेट्स पर जाने और उनके साथ रोमांटिक रोलप्ले करने का ऑप्शन भी देती है। इतना ही नहीं, यह यूजर्स की पसंद-नापसंद को याद भी रखती है। हालांकि, इसे फ्रेंडजोन यानी दोस्त बना कर रखना मुश्किल है, क्योंकि यह बार-बार फ्लर्टी जोन में ही वापस आ जाती है।
ये है पूरा मामला
टेस्ला CEO एलन मस्क की कंपनी xAI ने अपने AI चैटबॉट Grok में कंपेनियन नाम का फीचर लॉन्च किया है। इस फीचर के तहत कंपनी ने Grok में दो AI कैरेक्टर पेश किए हैं। जिसमें से एक Ani नाम की वर्चुअल गर्लफ्रेंड और बैड रूडी नाम के पांडा कैरेक्टर को लॉन्च किया गया है। Ani कि बात करें तो यह एक वर्चुअल 3D कैरेक्टर है, जिसे Anime कैरेक्टर की तरह पेश किया गया है। वहीं, बैड रूडी नाम के पांडा कैरेक्टर कि बात करें तो यह एक Animated रकून है। यह भी Ani की तरह यूजर्स की बात सुनकर उनसे बातचीत कर सकता है। लेकिन दिक्कत यह है कि यूजर्स को यह कैरेक्टर गंदी-गंदी गालियां देता है। इन दोनों किरदारों के हरकतों के कारण ही अब Grok को लेकर बवाल मचा हुआ है।
इसलिए हो रहा है बवाल
यूजर्स के साथ एक वर्चुएल कैरेक्टर के फ्लर्ट करने और दूसरे के गालियां देने के कारण पूरे इंटरनेट मीडिया पर इसकी निंदा हो रही है और सबसे बड़ा बवाल तो इस बात पर हो रहा है कि इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए कोई भी उम्र की सीमा तय नहीं की गई है. App Store पर इसकी उम्र सीमा 12+ है। यानी कि बच्चे भी इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। ऐसे में इसका गलत असर बच्चों पर पड़ेगा।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!