Elon Musk AI For Kids: Elon Musk ने किया बच्चों का काम आसान, लॉन्च होगा उनके लिए AI दोस्त 'Baby Grok'

Elon Musk AI For Kids: पिछले कुछ समय से एलन मस्क का AI चैटबॉट Grok काफी ज्यादा चर्चे में बना हुआ है, इसमें लोग बिना कुछ सोचे समझे कोई सवाल पूछ सकते हैं।

Anjali Soni
Published on: 20 July 2025 10:29 AM IST
Elon Musk AI For Kids
X

Elon Musk AI For Kids(photo-social media)

Elon Musk AI For Kids: पिछले कुछ समय से एलन मस्क का AI चैटबॉट Grok काफी ज्यादा चर्चे में बना हुआ है, इसमें लोग बिना कुछ सोचे समझे कोई सवाल पूछ सकते हैं। इसके साथ ही एआई भी आपके सवालों का जवाब तुंरत देगा। इन सब के बाद भी अब दुनिया के सबसे अमीर शख्स Elon Musk ने एक और बड़ा एलान कर दिया है।जिसमें उन्होंने बताया कि कंपनी xAI एक डेडिकेटेड किड्स फ्रेंडली बेबी ग्रोक ऐप भी लॉन्च करने जा रही है। चलिए नए बेबी ग्रोक की सभी जानकारी पर नजर डालते हैं।

आखिर है क्या Baby Grok?

‘Baby Grok’ एक एआई का ही वर्जन है, जो बच्चों के लिए खास होने वाला है। इसमें बच्चे एआई तरह का सवाल पूछ सकते हैं और उन्हें भी अपने सवालों का तुरंत जवाब मिलेगा। इस ऐप में बच्चों को सुरक्षित, एजुकेशनल और एंटरटेनिंग AI एक्सपीरियंस मिलेगा। ऐप बच्चों को समझ कर उनकी भाषा, समझ और रुचि के अनुसार कंटेंट शेयर करेगा।

बच्चों को मिलेगा फायदा

Baby Grok बच्चों के लिए बहुत सेफ्ली काम करेगा। इसमें बिना किसी गंदे कंटेंट के सिर्फ उनके लिए बेस्ट जानकारी ही शेयर की जाएगी। इस ऐप की वजह से बच्चों को बहुत कुछ सिखने को मिलेगा। इसमें एजुकेशनल गेम्स, क्विज और स्टोरी टेलिंग जैसे फीचर्स दिए गए है। इसके अलावा AI से बात करने से बच्चों की लैंग्वेज, रीजनिंग और सवाल पूछने की आदत बनेगी, जो उन्हें आगे बढ़ाने में मदद करेगी। वहीं, ऐप में कुछ पैरेंटल कंट्रोल फीचर्स भी है। जिससे आपके माता पिता पूरी जानकारी रख सकते हैं।

1 / 5
Your Score0/ 5
Anjali Soni

Anjali Soni

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!