×

ट्रंप हुए एलन मस्क पर आग बबूला, कहा- होश में रहो, वरना साउथ अफ्रीका वापस जाना पड़ेगा! जानिए पूरा मामला

Trump Musk Controversy: ,डोनाल्ड ट्रंप और एलन मस्क के बीच फिर से जुबानी जंग तेज हो गई है। ट्रंप ने मस्क को चेतावनी दी है कि बिना सब्सिडी के उन्हें साउथ अफ्रीका वापस जाना पड़ सकता है। जानिए इस विवाद का पूरा मामला और दोनों के बीच किस बात को लेकर बहस हो रही है।

Harsh Sharma
Published on: 1 July 2025 1:10 PM IST
Trump Musk Controversy:
X

Trump Musk Controversy:

Trump Musk Controversy: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और टेस्ला कंपनी के मालिक एलन मस्क के बीच एक बार फिर से तीखी बयानबाज़ी शुरू हो गई है। इस बार ट्रंप ने मस्क को धमकी भरे लहजे में जवाब दिया है। यह बहस उस समय शुरू हुई जब अमेरिका की सीनेट में "One Big, Beautiful Bill" पर वोटिंग हो रही है। एलन मस्क ने इस बिल का विरोध किया है। इसी बात पर ट्रंप भड़क गए और उन्होंने मस्क पर निशाना साधा।

डोनाल्ड ट्रंप ने क्या कहा?

ट्रंप ने कहा, "मस्क जानता था कि मैं इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने वाली नीतियों के खिलाफ हूं। हर किसी को जबरन इलेक्ट्रिक कार खरीदने के लिए मजबूर नहीं किया जा सकता।" उन्होंने आगे कहा, "मस्क को अब तक शायद किसी भी इंसान से ज्यादा सरकारी मदद यानी सब्सिडी मिली है। लेकिन अगर उसे सब्सिडी मिलना बंद हो गया, तो शायद उसे अपनी कंपनियां बंद कर फिर से साउथ अफ्रीका लौटना पड़ेगा।"

ट्रंप ने ये भी कहा कि "अगर मस्क को सब्सिडी नहीं मिलेगी, तो ना इतने रॉकेट उड़ेंगे, ना इतने सैटेलाइट बनेंगे, और ना ही इतनी इलेक्ट्रिक गाड़ियां। और इससे अमेरिका का काफी पैसा बच जाएगा।"

मस्क ने क्या कहा?

डोनाल्ड ट्रंप का यह बयान एलन मस्क की एक पोस्ट के बाद आया है। मस्क ने अपनी पोस्ट में ट्रंप के "One Big, Beautiful Bill" की आलोचना की थी। मस्क ने कहा था कि अगर यह बिल संसद में पास होता है, तो वे एक नई राजनीतिक पार्टी शुरू करेंगे।

एलन मस्क के बारे में जानें

एलन मस्क का जन्म साउथ अफ्रीका में हुआ था। वे वहीं के रहने वाले हैं। 1989 में, जब उनकी उम्र 17 साल थी, तब वे साउथ अफ्रीका से कनाडा चले गए। बाद में कनाडा से अमेरिका आकर बस गए। अमेरिका में उन्होंने अपना कारोबार बहुत बढ़ाया।

ट्रंप और मस्क के रिश्ते बनते-बिगड़ते रहे

कुछ समय पहले तक मस्क, ट्रंप के बड़े समर्थक थे। लेकिन अब दोनों के बीच पहले जैसी दोस्ती नहीं रही। ट्रंप जब राष्ट्रपति बने थे, तब उन्होंने मस्क को एक खास विभाग (DOGE) में काम दिया था, जो सरकारी खर्चों को कम करने का काम करता था। लेकिन कुछ विवादों के बाद मस्क ने वह नौकरी छोड़ दी। इसके बाद से ट्रंप और मस्क के बीच दूरी बढ़ गई। मस्क ने कहा था कि अगर उनकी मदद नहीं होती तो ट्रंप चुनाव हार जाते। हालांकि, कुछ दिन बाद मस्क ने अपने इस बयान के लिए माफी भी मांगी।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Harsh Sharma

Harsh Sharma

Content Writer

हर्ष नाम है और पत्रकारिता पेशा शौक बचपन से था, और अब रोज़मर्रा की रोटी भी बन चुका है। मुंबई यूनिवर्सिटी से मास कम्युनिकेशन में ग्रेजुएशन किया, फिर AAFT से टीवी पत्रकारिता की तालीम ली। करियर की शुरुआत इंडिया न्यूज़ से की, जहां खबरें बनाने से ज़्यादा, उन्हें "ब्रेकिंग" बनाने का हुनर सीखा। इस समय न्यूज़ ट्रैक के लिए खबरें लिख रहे हैं कभी-कभी संजीदगी से, और अक्सर सिस्टम की संजीदगी पर हल्का-फुल्का कटाक्ष करते हुए। एक साल का अनुभव है, लेकिन जज़्बा ऐसा कि मानो हर प्रेस कॉन्फ्रेंस उनका पर्सनल डिबेट शो हो।

Next Story