TRENDING TAGS :
एलन मस्क ने ट्रंप की उड़ाई धज्जियां! 'बिग ब्यूटीफुल बिल' को बताया पागलपन और विनाशकारी, भारत की भी बढ़ी टेंशन
Elon Musk vs Trump: एलन मस्क और डोनाल्ड ट्रंप की दोस्ती में दरार आ गई। मस्क ने ट्रंप के 'बिग ब्यूटीफुल बिल' को विनाशकारी और पागलपन बताते हुए दुनिया के सामने फिर इसकी धज्जियां उड़ा दी है।
Elon Musk Criticism Trump Big Beautiful Bill
Elon Musk Criticism Trump Big Beautiful Bill: टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के "बिग ब्यूटीफुल बिल" को लेकर एक बार फिर आग उगली है। मस्क ने इसे "पूरी तरह पागलपन और विनाशकारी" बताते हुए इसकी धज्जियां उड़ा दी हैं। इस समय इस बिल को लेकर अमेरिकी सीनेट में वोटिंग चल रही है। यह बिल मेडिकेड जैसे कार्यक्रमों पर खर्च में कटौती और रक्षा और निर्वासन के लिए फंडिंग बढ़ाने का प्रस्ताव रखता है। इतना ही नहीं, इस बिल में टैक्स ब्रेक भी शामिल हैं और इसकी योजना हवा और ऊर्जा परियोजनाओं पर टैक्स बढ़ाने की है।
मस्क ने जाहिर की चिंता
एलन मस्क को डर है कि यह बिल अमेरिका में लाखों नौकरियां खत्म कर देगा और देश को रणनीतिक रूप से भारी नुकसान पहुंचाएगा। उनका मानना है कि यह बिल फ्यूचर ओरिएंटेड क्षेत्रों की कीमत पर पुराने उद्योगों को फायदा पहुंचा रहा है। इस मामले में अमेरिकन क्लीन पावर एसोसिएशन ने भी एलन मस्क की आशंकाओं का समर्थन किया है। उन्होंने चेतावनी दी है कि घरेलू ऊर्जा उत्पादन पर प्रस्तावित टैक्स वृद्धि की वजह से ऊर्जा निवेश ठप हो जाएंगे और परिवारों का खर्च बढ़ जाएगा।
बिल जल्द ही पास कराने की है जिद
सीनेट रिपब्लिकन 4 जुलाई तक इस बिल को पास कराने की पूरी कोशिश कर रहे हैं। सीनेट बजट कमेटी के अध्यक्ष लिंडसे ग्राहम ने इसका एक संशोधित संस्करण भी पेश किया है। हालांकि, पार्टी के अंदर आपसी मतभेद के कारण बिल की प्रगति धीमी हो गई है। व्हाइट हाउस ने राष्ट्रपति ट्रंप के एजेंडे की कुंजी बताते हुए इस कानून का जोरदार समर्थन किया है। कुछ GOP सीनेटरों और डेमोक्रेट्स के विरोध के बावजूद, सीनेट के बहुमत नेता जॉन थ्यून ने बिल को तुरंत पास करने का आग्रह किया है।
ट्रंप के बिल पर पहले भी मस्क जता चुके है विरोध
यह पहली बार नहीं है जब मस्क ने ट्रंप के खर्च बिल की आलोचना की है। इससे पहले भी उन्होंने इसे "एक बड़ा, अपमानजनक, फिजूलखर्ची से भरा बिल बताया था। उन्होंने X पर उन लोगों की भी जमकर खिंचाई की थी जिन्होंने इसके लिए वोट दिया था। बिल के मौजूदा संस्करण में मेडिकेड प्रदाता टैक्स दरों में बदलाव और SALT कटौती पर सीमाएं शामिल हैं। नए नियम 2028 से पहले शुरू होने वाली परियोजनाओं के लिए क्रेडिट को सीमित करते हैं, जिसके बाद अतिरिक्त टैक्स लगेंगे।
क्या है बिग ब्यूटीफुल बिल? भारत भी टेंशन में
बिग ब्यूटीफुल बिल एक प्रस्तावित अमेरिकी बिल है, जिसे ट्रंप के घरेलू नीति एजेंडे और चुनावी वादों को लागू करने के लिए बनाया गया है। इसका उद्देश्य टैक्स कटौती का विस्तार करना, सीमा सुरक्षा पर खर्च बढ़ाना, और कुछ सरकारी कार्यक्रमों में कटौती करना है। इस बिल में एक ऐसा प्रावधान है, जो वैश्विक रेमिटेंस यानी विदेश से भेजे गए पैसे पर 3.5 फीसली टैक्स लगाने का प्रस्ताव है। यह भारत के लिए भी चिंता का विषय है, क्योंकि भारत को हर साल अरबों डॉलर रेमिटेंस के रूप में मिलते हैं, जिसका बड़ा हिस्सा अमेरिका से आता है।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge