TRENDING TAGS :
'डिमेंशिया' से जूझ रहे हैं डोनाल्ड ट्रंप? भतीजे ने खोल दिया 'सबसे बड़ा राज', कहा- दादाजी वाले लक्षण अब चाचा में
Trump Mental Health: फ्रेड ट्रंप III ने सीधे तौर पर कहा है कि उनके चाचा डोनाल्ड ट्रंप में वही लक्षण दिखने लगे हैं, जो उन्होंने अपने दादाजी (डोनाल्ड ट्रंप के पिता) में देखे थे, जब वो अल्ज़ाइमर्स जैसी भयानक बीमारी से जूझ रहे थे।
Trump Mental Health: अमेरिका की सियासत में भूचाल आ गया है! दुनिया के सबसे ताकतवर देशों में से एक के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की मानसिक स्थिति पर एक बार फिर गंभीर सवाल उठ गए हैं। लेकिन इस बार ये सवाल किसी राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी या मीडिया हाउस ने नहीं उठाए हैं, बल्कि खुद उनके अपने परिवार ने, खून के रिश्ते ने, ये दावा किया है कि ट्रंप की दिमागी हालत ठीक नहीं है! ये खबर सुनकर हर कोई सन्न है, क्योंकि जो आरोप अब सामने आ रहे हैं, वो बेहद खौफनाक हैं – आरोप है कि डोनाल्ड ट्रंप 'डिमेंशिया' जैसी गंभीर बीमारी के शिकार हो रहे हैं! फ्रेड ट्रंप III ने सीधे तौर पर कहा है कि उनके चाचा डोनाल्ड ट्रंप में वही लक्षण दिखने लगे हैं, जो उन्होंने अपने दादाजी (डोनाल्ड ट्रंप के पिता) में देखे थे, जब वो अल्ज़ाइमर्स जैसी भयानक बीमारी से जूझ रहे थे। क्या ये सिर्फ पारिवारिक कलह का नतीजा है, या वाकई अमेरिका का भविष्य तय करने वाले एक अहम शख्स का दिमाग धीरे-धीरे उनका साथ छोड़ रहा है?
"अब वो फोकस नहीं कर पाते... बातें भटक जाती हैं"
फ्रेड ट्रंप III, जो अपने परिवार की राजनीति और मानसिक स्थिति पर लिखी नई किताब All in the Family: The Trumps and How We Got This Way के प्रमोशन के दौरान बोल रहे थे, उन्होंने कहा कि डोनाल्ड ट्रंप अब पहले जैसे नहीं रहे। उनके अनुसार, ट्रंप अपनी बातों पर नहीं टिकते, भाषणों में भटक जाते हैं, और कई बार बेतुकी बातें करते हैं, जिससे उनकी मानसिक स्थिति पर गहरे सवाल उठते हैं।
"दिखने लगे हैं बुजुर्ग, और बातें करती हैं उल-जुलूल..."
ट्रंप को लेकर यह कोई पहला पारिवारिक हमला नहीं है। मैरी ट्रंप, जो खुद एक क्लिनिकल साइकोलॉजिस्ट हैं और ट्रंप की भतीजी भी, वो पहले ही दावा कर चुकी हैं कि ट्रंप नार्सिसिस्टिक पर्सनालिटी डिसऑर्डर और अनफ़िट मानसिक स्थिति से पीड़ित हैं। अब जब उनके भाई फ्रेड III भी वही कह रहे हैं, तो सवाल और भी गहरे हो जाते हैं — क्या अमेरिका की कमान एक ऐसे व्यक्ति के हाथों में दी जा सकती है, जो मानसिक रूप से लगातार पिछड़ रहा है?
व्हाइट हाउस का सर्टिफिकेट या परिवार की चीख़? किसे माने अमेरिका?
ट्रंप की तरफ से हालांकि हर बार एक ही जवाब आता है — “मैं पूरी तरह फिट हूं।” और इसे साबित करने के लिए उनका MoCA टेस्ट भी पेश किया जाता है जिसमें ट्रंप ने 30 में से पूरे 30 अंक प्राप्त किए थे। व्हाइट हाउस के डॉक्टर सीन बारबरेला ने भी ट्रंप को “बेहद स्वस्थ” घोषित किया है। लेकिन, क्या एक टेस्ट किसी इंसान के पूरे व्यवहार को सही ठहरा सकता है? क्योंकि ट्रंप के भाषणों में तथ्यात्मक गलतियां, लंबे गैप, अनर्गल आरोप, और धारणा बदलने वाली बयानबाज़ी अब आम हो चुकी है। कभी बाइडन को “कमज़ोर” कहने वाले ट्रंप खुद याददाश्त की भूलों और विचलन के लक्षण दिखाते नज़र आ रहे हैं।
क्या अमेरिका अपने ही ‘बूमर’ नेता की गिरती मानसिक स्थिति का शिकार बनने जा रहा है?
2024 के चुनावों में ट्रंप दोबारा राष्ट्रपति बनने की तैयारी में हैं। लेकिन उनका परिवार ही अब उनके मानसिक रूप से उपयुक्त न होने का दावा कर रहा है। फ्रेड और मैरी, दोनों ही कमला हैरिस और डेमोक्रेटिक पार्टी को समर्थन दे चुके हैं, और खुलकर ट्रंप को अमेरिका के लिए “खतरनाक विकल्प” कह चुके हैं। ऐसे में सवाल बड़ा है — क्या अमेरिका एक ऐसे नेता को फिर सत्ता सौंपेगा, जिसकी अपनी पहचान और होश पर ही सवाल उठ रहे हैं? क्या डोनाल्ड ट्रंप अब महज एक राजनीतिक 'न्यूज़ आइटम' बनकर रह गए हैं या वाकई उनके भीतर अब भी राष्ट्रपति बनने की क्षमता बाकी है? सिर्फ अमेरिका ही नहीं, पूरी दुनिया देख रही है… और शायद डर भी रही है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!