TRENDING TAGS :
अब बस करो!’ इजराइल पर बरसे ट्रंप, बोले- पायलटों को तुरंत बुलाओ, तेहरान पर गिराए बम ने खोल दिए तीसरे विश्व युद्ध के दरवाज़े?
Trump warns Israel: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप खुद हक्का-बक्का रह गए। सीजफायर की घोषणा के कुछ ही घंटों बाद इस तरह खुलेआम इजराइल द्वारा हमला करना, जैसे सीधे-सीधे वॉशिंगटन डीसी की गरिमा को चुनौती देना था। ट्रंप ने साफ कहा — “मैंने फोन किया, कहा रुक जाओ, लेकिन इजराइल ने सुनने से इनकार कर दिया।
Trump warns Israel: दुनिया का दिल मंगलवार शाम उस वक्त धड़कना भूल गया, जब ईरान की राजधानी तेहरान के ऊपर अचानक जोरदार धमाकों ने आसमान को चीर दिया। ईरानी मीडिया के कैमरे कांप रहे थे, रिपोर्टरों की आवाजें थरथरा रही थीं, और दुनिया भर की न्यूज़ एजेंसियां ‘ब्रेकिंग न्यूज़’ की पट्टी पर सिर्फ एक ही शब्द चमका रही थीं— युद्ध शुरू हो चुका है! और ये सब उस वक्त हुआ जब पूरी दुनिया को लग रहा था कि संकट टल चुका है। डोनाल्ड ट्रंप ने कुछ ही घंटे पहले बड़ी शान से कैमरों के सामने आकर घोषणा की थी— "हमने दोनों पक्षों के बीच सीजफायर करवा दिया है। अब शांति होगी।" लेकिन नेतन्याहू की इजराइली सरकार ने ट्रंप के इस ऐलान को उसी पल रौंद डाला जब F-35 फाइटर जेट्स ने तेहरान के उत्तरी हिस्से में मौजूद ईरानी रडार सिस्टम को राख कर दिया। ये हमला सिर्फ बम नहीं था — ये था ट्रंप की पूरी कूटनीति पर एक तमाचा, और साथ ही दुनिया के उस भरोसे पर जो शांति के सपनों में पल रहा था। ईरान के लोग घरों से बाहर निकलकर आसमान की तरफ देख रहे थे — धुएं का गुबार किसी प्रलय की तरह शहर पर छा चुका था।
'नेतन्याहू ने मेरी बात नहीं मानी' — ट्रंप का फूटा गुस्सा
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप खुद हक्का-बक्का रह गए। सीजफायर की घोषणा के कुछ ही घंटों बाद इस तरह खुलेआम इजराइल द्वारा हमला करना, जैसे सीधे-सीधे वॉशिंगटन डीसी की गरिमा को चुनौती देना था। ट्रंप ने साफ कहा — “मैंने फोन किया, कहा रुक जाओ, लेकिन इजराइल ने सुनने से इनकार कर दिया। मैंने इतने बम कभी नहीं देखे, ये दुनिया को तबाह करने की जिद में हैं।” ये बयान ट्रंप के राजनीतिक करियर के लिए भी बड़ा झटका साबित हो सकता है। अमेरिका में पहले से ही उनकी आलोचना हो रही थी कि वे इजराइल के ज्यादा करीब हैं। लेकिन इस बार मामला कुछ और ही था — इजराइल ने दुनिया के सबसे ताकतवर देश के राष्ट्रपति तक की नहीं सुनी।
क्या ये तीसरे विश्व युद्ध का ट्रेलर है?
तेहरान पर इस हमले ने पूरी दुनिया को एक सवाल में उलझा दिया है — क्या अब तीसरे विश्व युद्ध की उल्टी गिनती शुरू हो गई है? मध्य पूर्व पहले ही बारूद के ढेर पर बैठा है, ऊपर से इस तरह सीधे राजधानी पर हमला करना, वो भी ऐसे वक्त में जब वैश्विक नेताओं की अपीलें जारी थीं, ये किसी बड़ी तबाही का संकेत है। इजराइल की दलील है कि ईरान लगातार हमलों की साजिशें कर रहा था, इसलिए उन्हें मजबूरन जवाब देना पड़ा। लेकिन सच ये है कि अब कोई भी कूटनीतिक कोशिश इस आग को बुझाने के लिए काफी नहीं दिख रही। अरब देश सकते में हैं, संयुक्त राष्ट्र चुप है, और दुनिया की बड़ी शक्तियां मानो सांसें रोक कर आगे के धमाकों का इंतजार कर रही हैं। ईरान ने अभी तक किसी बड़े नुकसान की पुष्टि नहीं की है, लेकिन तेहरान के ऊपर उठता धुआं साफ-साफ बता रहा है कि आने वाले दिनों में जवाबी हमला तय है। और इस बार शायद वो हमला सिर्फ इजराइल पर सीमित न रहकर उन देशों तक पहुंचे जो इस खेल में इजराइल का साथ दे रहे हैं।
अब दुनिया बचा पाएगी या सब कुछ जल जाएगा?
तेहरान का धुआं कोई आम धुआं नहीं था — वो था विश्व शांति के सपनों की राख। ट्रंप की शांति योजना जलकर खाक हो चुकी है, और नेतन्याहू की जिद ने पूरी दुनिया को अंधेरे सुरंग में धकेल दिया है। अब बस इंतजार है उस अगली आवाज का, जो या तो शांति की दस्तक होगी या तीसरे विश्व युद्ध का पहला धमाका।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!