TRENDING TAGS :
अब अमेरिका की खैर नहीं! ईरान ने ट्रंप को दी खुली धमकी – 'शुरुआत तुमने की थी, खत्म हम करेंगे
US Iran Attack: ईरान ने अमेरिकी हमले के बाद ट्रंप को दी धमकी – "शुरुआत तुमने की थी, खत्म हम करेंगे", अमेरिका ने तीन परमाणु ठिकानों पर किया हमला, नेतन्याहू बोले- इतिहास बदलेगा।
Now America is in trouble Iran openly threatens Trump You started it we will finish it
US Iran Attack: ईरान और इज़राइल के बीच चल रहे टकराव में अब एक बड़ा मोड़ आ गया है। अमेरिका ने पहली बार सीधे इस झगड़े में दखल देते हुए ईरान के तीन अहम परमाणु ठिकानों, इस्फहान, नतांज और फोर्डो पर हमला है किया। हमले के बाद ईरान ने अमेरिका को साफ शब्दों में चेतावनी दी। उसने साफ कहा है कि अब अमेरिका का हर नागरिक और हर सैनिक ईरान के निशाने पर है।
ईरान के सरकारी टीवी चैनल ने तीन परमाणु ठिकानों पर अमेरिकी हमले के बाद प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “अब से इस पूरे इलाके में मौजूद हर अमेरिकी हमारे टारगेट पर है।” ईरान ने कहा, "तुमने शुरुआत की है, अब इसे खत्म हम करेंगे।" ईरानी मीडिया ने भी इस हमले की पुष्टि की है और बताया कि अमेरिकी सेना ने अत्याधुनिक मिसाइल सिस्टम और ड्रोन से इन ठिकानों पर हमला किया।
हालांकि, ईरानी न्यूज़ चैनलों का दावा है कि उन्होंने पहले ही अपने यूरेनियम भंडार और ज़रूरी परमाणु उपकरणों को दूसरी सुरक्षित जगहों पर पहुंचा दिया था। मार्च 2025 में ईरान ने इन्हें शिफ्ट करने की तैयारी शुरू कर दी थी।
हमले का मकसद – ईरान को न्यूक्लियर बम से रोकना
अमेरिका और इज़राइल दोनों इस बात को लेकर चिंतित हैं कि कहीं ईरान परमाणु हथियार न बना ले। उनका मानना है कि अगर ईरान के हाथ न्यूक्लियर बम लग गया, तो यह मिडिल ईस्ट में बहुत बड़ा खतरा बन जाएगा। इसी डर की वजह से ईरान के नतांज, फोर्डो और इस्फहान जैसे बड़े न्यूक्लियर ठिकानों को निशाना बनाया गया। ये हमले सिर्फ ईरान की टेक्नोलॉजी पर नहीं, बल्कि उसके आत्मविश्वास पर भी करारा झटका हैं।
व्हाइट हाउस की पुष्टि और ट्रंप की चेतावनी
व्हाइट हाउस ने भी हमले की पुष्टि की है और बताया कि अमेरिकी फोर्सेज ने तीनों परमाणु ठिकानों को टारगेट किया। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस मुद्दे पर इज़राइली प्रधानमंत्री नेतन्याहू से फोन पर बात की और ईरान को चेतावनी दी कि अगर उसने जंग को नहीं रोका, तो अमेरिका फिर हमला करेगा।
अभी और ठिकानों पर हमला करेंगे – ट्रंप
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, “हमें ये याद रखना होगा कि अभी हमारे पास कई और टारगेट बाकी हैं। आज रात का हमला अब तक का सबसे मुश्किल और शायद सबसे खतरनाक था। लेकिन अगर ईरान और इज़राइल के बीच जल्द शांति नहीं हुई, तो हम बाकी ठिकानों पर भी हमला करेंगे।" उन्होंने आगे कहा, “हमारे पास ऐसी ताकत है कि ज्यादातर टारगेट्स को कुछ ही मिनटों में तबाह किया जा सकता है – और वो भी तेज़ी, सटीकता और पूरी तैयारी के साथ।”
नेतन्याहू ने ट्रंप को कहा धन्यवाद
ईरान के तीन परमाणु ठिकानों पर अमेरिका द्वारा किए गए हमले के बाद इज़राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि यह हमला इतिहास बदल देगा। नेतन्याहू ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को इस फैसले के लिए धन्यवाद दिया और कहा कि ट्रंप का यह कदम बहुत ही साहसिक और मजबूत फैसला है।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge