शुरू हुई तबाही! ईरान पर अमेरिका का कहर, 3 न्यूक्लियर साइट्स तबाह, ट्रंप बोले मिशन सक्सेसफुल!

America strikes Iran Nuclear sites: अमेरिका ने बी-2 बॉम्बर्स से ईरान के फोर्डो, नतांज और इस्फहान न्यूक्लियर ठिकानों पर हमला किया। ट्रंप बोले- मिशन सफल, अब शांति का समय है।

Harsh Sharma
Published on: 22 Jun 2025 7:57 AM IST
The devastation has begun America wreaks havoc on Iran 3 nuclear sites destroyed Trump said Mission successful
X

The devastation has begun America wreaks havoc on Iran 3 nuclear sites destroyed Trump said Mission successful

America strikes Iran Nuclear sites: आखिरकार वही हुआ, जिसकी आहट काफी समय से सुनाई दे रही थी।। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने आखिरकार ईरान पर हमला करने का फैसला कर लिया है। इसके बाद अमेरिकी लड़ाकू विमानों ने ईरान के तीन बड़े परमाणु ठिकानों पर हवाई हमला किया। ये हमले फोर्डो, नतांज और इस्फहान जैसे अहम न्यूक्लियर ठिकानों पर किए गए हैं। राष्ट्रपति ट्रंप ने इस कार्रवाई को पूरी तरह सफल बताया है।

हमले के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया पर अपना बयान जारी किया। उन्होंने लिखा – "हमने ईरान के तीन परमाणु ठिकानों फोर्डो, नतांज और इस्फहान पर सफल हमला किया है। अब हमारे सभी विमान ईरान की हवाई सीमा से बाहर निकल चुके हैं। खासतौर पर फोर्डो ठिकाने पर पूरे बम गिराए गए। सभी विमान सुरक्षित लौट रहे हैं।" ट्रंप ने आगे कहा, "हमारे बहादुर अमेरिकी सैनिकों को बधाई! दुनिया में ऐसी ताकत किसी और देश की सेना में नहीं है। अब शांति का समय है। इस मुद्दे पर ध्यान देने के लिए आपका धन्यवाद।"

हमले में बी-2 बॉम्बर्स का इस्तेमाल

खबर है कि अमेरिका ने ईरान के परमाणु ठिकानों पर हमला करने के लिए बी-2 बॉम्बर्स विमानों का इस्तेमाल किया। इससे पहले खबर आई थी कि अमेरिका ने अपने बेहद ताकतवर बी-2 स्पिरिट स्टील्थ बॉम्बर्स को मिसूरी के व्हाइटमैन एयर फोर्स बेस से गुआम के लिए भेजा है। तभी से माना जा रहा था कि हमला हो सकता है। गुआम पश्चिमी प्रशांत महासागर में अमेरिका का एक बड़ा और अहम सैन्य ठिकाना है, जो मिडिल ईस्ट के काफी करीब है।

सबसे सुरक्षित ठिकाने पर भी हुआ हमला

अमेरिका ने जिन तीन परमाणु ठिकानों पर हमला किया है, उनमें फोर्डो सबसे अहम और सुरक्षित माना जाता है। इस ठिकाने के बारे में दुनिया को 2009 में पता चला था। यह प्लांट पहाड़ी इलाके में जमीन से करीब आधा मील नीचे बनाया गया है, ताकि आम बमों से उसे नुकसान न पहुंचे। लेकिन इस बार अमेरिका ने फोर्डो पर पूरा बम पेलोड गिराया है, जिससे वहां बड़े नुकसान की आशंका जताई जा रही है।

1 / 6
Your Score0/ 6
Harsh Sharma

Harsh Sharma

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!