TRENDING TAGS :
ईरान पर फिर दाग दिया ‘बम’! ट्रंप ने कर दिया ऐलान, अब बहुत बड़ी मुश्किल में ईरान-इजरायल
Israel Iran War: अमेरिका लगातार ईरान के ख़िलाफ़ आग उगल रहा है, ऐसे में फिर…
Israel Iran Update: इजराइली वायुसेना ने एक बड़ा सैन्य अभियान चलाते हुए ईरान के छह प्रमुख हवाई अड्डों को निशाना बनाया है। जिन एयरपोर्ट्स पर हमला हुआ है, उनमें मशहद, तेहरान, हमादान, देजफुल, शाहिद बख्तरी और तबरीज शामिल हैं।
इजराइली सेना की ओर से जारी आधिकारिक बयान में कहा गया है कि ड्रोन हमलों की मदद से ईरान के 15 सैन्य विमान और हेलिकॉप्टर नष्ट किए गए हैं। इन हमलों में रनवे, भूमिगत बंकर, एक रिफ्यूलिंग एयरक्राफ्ट और ईरान के लड़ाकू विमान जैसे F-14, F-5 और AH-1 को भारी क्षति पहुंची है। वहीं, जवाबी कार्रवाई में ईरान ने इजराइल का एक हर्मीस ड्रोन मार गिराने का दावा किया है।
शाहरुद में मिसाइल इंजन फैक्ट्री पर बमबारी
इससे पहले रविवार देर रात इजराइली वायुसेना ने ईरान के शाहरुद इलाके में स्थित एक बैलिस्टिक मिसाइल इंजन निर्माण संयंत्र पर हमला किया था। यह क्षेत्र इजराइल से लगभग 2000 किलोमीटर दूर है।
हमले में फैक्ट्री में मौजूद कई जरूरी मशीनें और उपकरण नष्ट हो गए। इसके अतिरिक्त तेहरान, केरमानशाह और हमादान में भी इजराइल ने हवाई हमले किए हैं।
अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प का बयान, 'ईरान में बदलाव जरूरी'
इस बीच अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने ईरान की मौजूदा सरकार पर निशाना साधते हुए तख्तापलट का संकेत दिया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, "अगर मौजूदा ईरानी शासन देश को महान नहीं बना सकता, तो सत्ता में परिवर्तन क्यों न हो? मेक ईरान ग्रेट अगेन।"
अमेरिका की भी सैन्य कार्रवाई, तीन परमाणु ठिकाने तबाह
अमेरिकी वायुसेना ने भी ईरान के तीन परमाणु प्रतिष्ठानों पर हमला कर दिया है। फोर्डो, नतांज और इस्फहान स्थित परमाणु ठिकानों को निशाना बनाकर कुल 7 B-2 स्टेल्थ बॉम्बर्स ने 13,608 किलो वजनी बंकर बस्टर बम गिराए।
इस हमले को अमेरिका की ओर से इस संघर्ष में औपचारिक एंट्री के रूप में देखा जा रहा है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!