ईरान का डर या रणनीति! इजरायल को सजा तय, अमेरिका को बख्शा? खामेनेई की चाल में क्या छिपा है?

Ayatollah Khamenei Warning: खामेनेई ने इजरायल को सजा देने की बात कही लेकिन अमेरिका का जिक्र नहीं किया।

Gausiya Bano
Published on: 23 Jun 2025 9:40 AM IST
Ayatollah Khamenei Warning
X

Ayatollah Khamenei Warning

Ayatollah Khamenei Warning: ईरान इजरायल युद्ध के बीच अमेरिका भी सुलगती आग में कूद पड़ा है। अमेरिका ने ईरान के तीन परमाणु ठिकानों पर बमबारी की, जिनमें फोर्डो, नतांज और इस्फहान शामिल है। इसके बाद आज ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्लाह अली खामेनेई ने एक्स पर एक ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने इजरायल को सजा देने की बात कही है। हालांकि, चौंकाने वाली बात यह है कि इसमें उन्होंने अमेरिका या ट्रंप का जिक्र तक नहीं किया है।

इजरायल पर अभी और होंगे हमले

अयातुल्ला खामेनेई ने अपने ट्वीट में इजरायल के खिलाफ हमले जारी रखने की बात कही है। उन्होंने लिखा है कि दुश्मन ने बहुत बड़ी गलती की है, बहुत बड़ा अपराध किया है। उसे इसकी मिलनी ही चाहिए और उसे सजा मिल भी रही है, उसे अभी सजा दी जा रही है।

खामेनेई ने अपने इस ट्वीट में कहीं भी अमेरिका का नाम नहीं लिया है, जो खटकने वाली बात है। अमेरिका ने ईरान पर हमले के बाद उसे चेतावनी भी दी थी कि अगर ईरान अब शांति नहीं रखता है तो उसे आगे और बहुत बुरा भुगतना पड़ेगा।

अमेरिका में ट्रंप का विरोध

बता दें कि ईरान पर बमबारी करने के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को अपने ही देश में विरोध का सामना करना पड़ रहा है। विपक्षी पार्टियों ने ट्रंप पर संसद को दरकिनार करने और अमेरिकी सैनिकों को खतरे में डालने का आरोप लगाया। वहीं ईरान में हमले के बाद अमेरिका के न्यूयॉर्क और वाशिंगटन जैसे शहरों में हाई अलर्ट का ऐलान किया गया है। साथ ही अमेरिका ने दुनियाभर रह रहे अपने नागरिकों के लिए सतर्कता बरतने के लिए चेतावनी जारी की है।

आपको बता दें कि ट्रंप आज नेशनल सिक्योरिटी टीम के साथ बैठक भी करेंगे, जिसमें ईरान के साथ जारी तनावपूर्ण स्थिति पर चर्चा होगी।

1 / 7
Your Score0/ 7
Gausiya Bano

Gausiya Bano

Mail ID - [email protected]

मैं गौसिया बानो आज से न्यूजट्रैक में कार्यरत हूं। माखनलाल चतुर्वेदी यूनिवर्सिटी से पोस्ट ग्रेजुएट हूं। पत्रकारिता में 2.5 साल का अनुभव है। इससे पहले दैनिक भास्कर, न्यूजबाइट्स और राजस्थान पत्रिका में काम कर चुकी हूँ।

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!