खामनेई ने ट्रंप की धमकियों की उड़ाई धज्जियां कहा- अमेरिका पहले ईरान का इतिहास पढ़े हम सरेंडर नहीं करते!’ सीजफायर के दावे पर खामनेई का करारा जवाब

Iran-Israel War: ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला खामनेई ने डोनाल्ड ट्रंप के सीजफायर के दावे को खारिज करते हुए कहा कि ईरान कभी सरेंडर नहीं करता। वहीं, अमेरिका ने ईरान के तीन परमाणु ठिकानों पर बड़ा हमला किया। जानें इस पूरे घटनाक्रम की पूरी जानकारी।

Harsh Sharma
Published on: 24 Jun 2025 8:30 AM IST (Updated on: 24 Jun 2025 2:28 PM IST)
Khamenei thrashed Trumps threats and said- America should first read Irans history,we  surrender Khameneis befitting reply to the ceasefire claim
X

Khamenei thrashed Trump's threats and said- America should first read Iran's history,we surrender Khamenei's befitting reply to the ceasefire claim

ईरान और इजरायल के बीच चल रहा युद्ध अब एक नए पड़ाव पर पहुंच गया है। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दोनों देशों के बीच युद्धविराम का प्रस्ताव रखा था। लेकिन ईरान ने इस प्रस्ताव को पूरी तरह से मना कर दिया है। अब ईरान के सबसे बड़े नेता अयातुल्ला अली खामनेई ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि जो लोग ईरान और उसकी जनता को जानते हैं, वे जानते हैं कि ईरान कभी हार मानने वाला देश नहीं है।

ईरान का सीजफायर करने का कोई इरादा नहीं

ईरान के सबसे बड़े नेता खामेनेई ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कहा है कि ईरान अभी सीजफायर करने के मूड में नहीं है। उनका कहना है कि वे इजरायल पर अपने हमले जारी रखेंगे।

ट्रंप ने किया सीजफायर का दावा

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि मिडिल ईस्ट में 12 घंटे के लिए युद्धविराम (सीजफायर) लागू हो गया है। उन्होंने बताया कि इसके बाद ही युद्ध खत्म माना जाएगा। ट्रंप ने यह जानकारी सोशल मीडिया पर दी है।

ईरान और इजरायल राजी हो गए

ट्रंप ने कहा कि ईरान और इजरायल दोनों इस सीजफायर पर सहमत हो गए हैं। उनके मुताबिक, अगले 6 घंटे में दोनों देश अपने-अपने काम पूरे कर लेंगे और फिर 12 घंटे के लिए लड़ाई बंद रहेगी।

युद्ध जल्द खत्म होगा

ट्रंप ने बताया कि पहले ईरान सीजफायर करेगा, उसके 12 घंटे बाद इजरायल भी युद्ध विराम करेगा। इसके बाद 24 घंटे में 12 दिन से चल रहा युद्ध खत्म माना जाएगा। ट्रंप ने इस सफलता के लिए दोनों देशों और पूरी दुनिया को बधाई दी। उन्होंने लिखा कि यह युद्ध कई सालों तक चल सकता था और इससे मिडिल ईस्ट को बड़ा नुकसान हो सकता था, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।

अमेरिका का ईरान पर हमला

अमेरिका ने ईरान के तीन परमाणु ठिकानों पर हमला किया है। ये ठिकाने फोर्डो, नतांज और इस्फहान में हैं। यह हमला भारतीय समयानुसार रविवार सुबह 4:30 बजे हुआ। हमले के लगभग 13 घंटे बाद अमेरिकी रक्षा मंत्रालय ने इस हमले की जानकारी दी। जॉइंट चीफ ऑफ स्टाफ जनरल डैन केन ने बताया कि इस मिशन में कुल 125 विमान शामिल थे। इस ऑपरेशन में 7 बी-2 स्टेल्थ बॉम्बर विमान भी थे, जिन्होंने फोर्डो और नतांज के परमाणु ठिकानों पर कुल 13,608 किलो वजन के बम गिराए।

1 / 7
Your Score0/ 7
Harsh Sharma

Harsh Sharma

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!