मिडिल ईस्ट में 'महायुद्ध' का काउंटडाउन शुरू! इन दो मुस्लिम देशों ने थामा ईरान का हाथ, अमेरिका की बढ़ी टेंशन

Muslim Countries Support Iran: ईरान के परमाणु ठिकानों पर अमेरिकी हमले के बाद कतर और ओमान ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए अमेरिका की इस सैन्य कार्रवाई की कड़ी निंदा की है।

Gausiya Bano
Published on: 22 Jun 2025 3:16 PM IST
Muslim Countries Support Iran
X

Muslim Countries Support Iran

Muslim Countries Support Iran: ईरान इजरायल संघर्ष के बीच अमेरिका ने आज तड़के ईरान के तीन परमाणु ठिकानों पर हमला किया। इनमें फोर्डो, नतांज और इस्फहान शामिल है। इसके बाद अमेरिका ने चेतावनी दी कि अगर ईरान अब शांत नहीं रहता है तो उसके खिलाफ और कड़ा कदम उठाया जाएगा। अमेरिका के इस कदम ने न सिर्फ मिडिल ईस्ट बल्कि वैश्विक स्तर पर कूटनीतिक उबाल ला दिया। अब खाड़ी देशों की प्रतिक्रियाएं सामने आई हैं और उन्होंने ईरान पर अमेरिकी हमलों की कड़ी निंदा की।

कतर ने की अमेरिकी हमले की आलोचना

ईरान इजरायल और अमेरिका के बीच चल रहे तनाव को लेकर कतर के विदेश मंत्रालय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर बयान जारी किया। इसमें उन्होंने इस सैन्य कार्रवाई की कड़ी आलोचना की। कतर ने स्पष्ट कहा कि ईरान के परमाणु स्थलों पर हमला क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर "विनाशकारी नतीजों" को जन्म देगा। उन्होंने आगे स्पष्ट शब्दों में अमेरिका की इस आक्रामक नीति की निंदा की।

इसके अलावा कतर ने वैश्विक समुदाय से संयम बरतने और बातचीत के जरिए समाधान निकालने की अपील की, ताकि मिडिल ईस्ट पहले से जलते माहौल में और ज्यादा न झुलस पाए।

ईरान के समर्थन में खड़ा हुआ ओमान

कतर के साथ-साथ ओमान ने भी अमेरिकी हमलों पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। ओमान लंबे समय से अमेरिका और ईरान के बीच परमाणु वार्ता में मध्यस्थता करता रहा है, लेकिन अमेरिकी हमलों के बाद ओमान ने गंभीर चिंता व्यक्त की। ओमान ने आगे चेतावनी भी दी कि ऐसे हमले किसी समाधान की दिशा में नहीं, बल्कि टकराव और अराजकता की ओर ले जाते हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि यह कदम ईरान और अमेरिका के बीच मौजूदा तनाव को और अधिक जटिल बना देगा।


1 / 9
Your Score0/ 9
Gausiya Bano

Gausiya Bano

Content Writer

मैं गौसिया बानो आज से न्यूजट्रैक में कार्यरत हूं। माखनलाल चतुर्वेदी यूनिवर्सिटी से पोस्ट ग्रेजुएट हूं। पत्रकारिता में 2.5 साल का अनुभव है। इससे पहले दैनिक भास्कर, न्यूजबाइट्स और राजस्थान पत्रिका में काम कर चुकी हूँ।

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!