×

अब होगा अमेरिका में महाविनाश! खामेनेई ने दी ट्रंप को खुली धमकी – नहीं छोड़ूंगा, दुनियाभर में मचेगा मौत का तांडव!

Iran US Conflict: ईरान-अमेरिका तनाव बढ़ा, खामेनेई ने दी चेतावनी, ट्रंप बोले- जवाब और भी ज़ोरदार होगा। जानिए अब तक की पूरी घटना।

Harsh Sharma
Published on: 22 Jun 2025 10:04 AM IST
Iran Us Conflict
X

Iran Us Conflict 

Iran US Conflict: पिछली रात अमेरिका ने ईरान के तीन परमाणु ठिकानों पर बी-2 बॉम्बर्स से हमला किया। इसके बाद अमेरिकी राष्ट्रपति ने दुनिया को इस हमले की जानकारी दी और ईरान से शांति बनाए रखने और जंग खत्म करने की अपील की। लेकिन अब ईरान के सर्वोच्च नेता अली खामेनाई ने अमेरिका को इस हमले के जवाब में चेतावनी दी है। उन्होंने कहा है कि अमेरिका को अब पहले से कहीं ज्यादा नुकसान और जवाबी हमले के लिए तैयार रहना चाहिए। खामेनाई की इस धमकी से साफ है कि ईरान अब चुप बैठने वाला नहीं है।

खामेनेई की चेतावनी और ट्रंप का करारा जवाब

ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई ने अमेरिका को सख्त चेतावनी दी है। उन्होंने कहा, "अमेरिका को अब पहले से ज्यादा नुकसान और हमले के लिए तैयार रहना चाहिए।" खामेनेई का यह बयान दिखाता है कि ईरान अब पीछे हटने के मूड में नहीं है और वह कभी भी अमेरिका पर जवाबी हमला कर सकता है।

अमेरिका ने भी दिया करारा जवाब

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'ट्रूथ' पर ईरान को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर ईरान ने कोई जवाबी कार्रवाई की, तो अमेरिका उसका जवाब और भी ज्यादा ताकत से देगा। ट्रंप ने कहा कि जो बीती रात हुआ, वह सिर्फ शुरुआत थी।

कहां-कहां हुआ हमला?

अमेरिका ने बीती रात ईरान के तीन बड़े परमाणु ठिकानों – फोर्डो, नतांज और इस्फहान – पर हमला किया। ट्रंप ने हमले की जानकारी देते हुए कहा कि सभी बमवर्षक विमान सफलतापूर्वक हमले के बाद ईरान की हवाई सीमा से बाहर निकल आए और सभी सुरक्षित लौट आए। उन्होंने अमेरिकी सैनिकों की तारीफ करते हुए कहा कि दुनिया की कोई और सेना ऐसा नहीं कर सकती थी। उन्होंने कहा, “अब शांति का समय है।”

कितने बम और मिसाइलें दागी गईं?

फॉक्स न्यूज़ को दिए इंटरव्यू में ट्रंप ने बताया कि फोर्डो साइट पर 6 बंकर बस्टर बम गिराए गए। इसके अलावा, अमेरिकी पनडुब्बियों से 400 मील दूर से 30 टॉमहॉक मिसाइलें दागी गईं, जिन्होंने नतांज और इस्फहान की परमाणु साइट्स को निशाना बनाया।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Harsh Sharma

Harsh Sharma

Content Writer

हर्ष नाम है और पत्रकारिता पेशा शौक बचपन से था, और अब रोज़मर्रा की रोटी भी बन चुका है। मुंबई यूनिवर्सिटी से मास कम्युनिकेशन में ग्रेजुएशन किया, फिर AAFT से टीवी पत्रकारिता की तालीम ली। करियर की शुरुआत इंडिया न्यूज़ से की, जहां खबरें बनाने से ज़्यादा, उन्हें "ब्रेकिंग" बनाने का हुनर सीखा। इस समय न्यूज़ ट्रैक के लिए खबरें लिख रहे हैं कभी-कभी संजीदगी से, और अक्सर सिस्टम की संजीदगी पर हल्का-फुल्का कटाक्ष करते हुए। एक साल का अनुभव है, लेकिन जज़्बा ऐसा कि मानो हर प्रेस कॉन्फ्रेंस उनका पर्सनल डिबेट शो हो।

Next Story