खौफनाक तबाही शुरू! ईरान के परमाणु ठिकानों पर 'B-2 बॉम्बर्स' का कहर,अमेरिका ने बरसाए 'मौत के बम'

America B-2 bombers Attack On Iran: अमेरिका ने ईरान के तीन परमाणु ठिकानों पर खतरनाक बंकर बस्टर बम (MOP) से हमला किया। B-2 बॉम्बर्स द्वारा गिराए गए इन बमों का वजन 13,600 किलो तक होता है और ये जमीन के अंदर 200 फीट तक घुसकर भयंकर धमाका करते हैं।

Gausiya Bano
Published on: 22 Jun 2025 9:20 AM IST (Updated on: 22 Jun 2025 10:53 AM IST)
America B-2 bombers Attack On Iran
X

America B-2 bombers Attack On Iran

America B-2 bombers Attack On Iran: अमेरिका ने ईरान के तीन परमाणु ठिकानों- फोर्डो, नतांज और इस्फहान पर खतरनाक हमला कर दिया। इस खबर ने पूरी दुनिया को हिला दिया है। यह कोई मामूली हमला नहीं, बल्कि अमेरिकी वायुसेना ने अपने सबसे ताकतवर B-2 बॉम्बर्स के जरिए हजारों किलो के बंकर बस्टर बम गिराए हैं, जिन्हें MOP (मैसिव ऑर्डनेंस पेनिट्रेटर) भी कहा जाता है। यकीनन इन हमलों से ईरान के परमाणु सपनों की नींव पूरी तरह से हिल गई होगी।

क्या है ये खौफनाक बंकर बस्टर बम?

बंकर बस्टर बम यानी MOP एक 30,000 पाउंड (लगभग 13,600 किलो) वजनी भयानक बम है। इसे खास तौर पर जमीन के नीचे बनी इमारतों और ठिकानों को बर्बाद करने के लिए बनाया गया है। यह बम बेहद मजबूत स्टील के अलॉय से बना होता है, जिससे यह जमीन में सैकड़ों फीट अंदर तक घुस सकता है। जमीन के अंदर घुसने के बाद यह भयानक धमाका करता है, जिससे अंदर छिपे ठिकाने पूरी तरह से नेस्तनाबूद हो जाते हैं।

GPS से चलता है यह 'बंकर बस्टर' बम

अमेरिकी वायुसेना के मुताबिक, बंकर बस्टर बम GPS-गाइडेड है, यानी इसे सैटेलाइट के जरिए सटीक निशाना लगाया जाता है। इसे सिर्फ बी-2 स्पिरिट स्टील्थ बॉम्बर ही गिरा सकते हैं। बी-2 बॉम्बर की खासियत यह है कि यह रडार से छिपकर लंबी दूरी तक उड़ान भर सकता है और हवा में ही ईंधन भरकर लक्ष्य तक पहुंच सकता है। यह दुश्मन की नजरों से बचकर चुपचाप हमला करता है।

200 फीट तक गहरी मार!

आपको बता दें कि अभी तक इस बम का किसी भी युद्ध में इस्तेमाल होने की कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई थी। लेकिन सेना के जानकार मानते हैं कि यह बम अब पहले से कहीं ज्यादा ताकतवर और असरदार हो चुका है। रक्षा अधिकारियों का कहना है कि यह बम लगभग 200 फीट की गहराई तक घुस सकता है। पिछले 20 सालों में इसके लगातार विकास से इसकी ताकत में और भी इजाफा हुआ है।

1 / 7
Your Score0/ 7
Gausiya Bano

Gausiya Bano

Content Writer

मैं गौसिया बानो आज से न्यूजट्रैक में कार्यरत हूं। माखनलाल चतुर्वेदी यूनिवर्सिटी से पोस्ट ग्रेजुएट हूं। पत्रकारिता में 2.5 साल का अनुभव है। इससे पहले दैनिक भास्कर, न्यूजबाइट्स और राजस्थान पत्रिका में काम कर चुकी हूँ।

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!