TRENDING TAGS :
आग बबूला हुए ट्रंप! ईरान के परमाणु ठिकानों पर हमले की रिपोर्ट Leak होते ही खुल गई पोल, तो मीडिया को बता दिया 'देशद्रोही'!
Trump vs Media: ईरान पर अमेरिकी हमलों से जुड़ी एक खुफिया रिपोर्ट के लीक होने के बाद डोनाल्ड ट्रंप भड़क गए। उन्होंने CNN और न्यूयॉर्क टाइम्स पर फर्जी खबरें फैलाने का आरोप लगाया।
Trump vs Media
Trump vs Media: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एक खुफिया रिपोर्ट से भड़क गए हैं, जिसके बाद उन्होंने CNN और न्यूयॉर्क टाइम्स को फर्जी खबरें फैलाने के साथ-साथ बदनाम करने की कोशिश का आरोप लगा दिया। खुफिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि ईरान पर हुए अमेरिकी हमलों से ईरान का परमाणु कार्यक्रम पूरी तरह से तबाह नहीं हुआ है। यह रिपोर्ट डिफेंस इंटेलिजेंस एजेंसी (DIA) की है, जिसका खुलासा सबसे पहले CNN ने किया था।
ट्रंप की खुल गई पोल? रिपोर्ट में हुआ चौंकाने वाला खुलासा
इस रिपोर्ट के सामने आने के बाद ट्रंप और उनके प्रशासन के दावों पर बड़े सवाल खड़े कर दिये हैं, जिसके चलते ट्रंप काफी गुस्साएं और बौखलाए हैं। कथित तौर पर रिपोर्ट में यह दावा किया गया है कि अमेरिकी हमलों से ईरान के परमाणु ठिकानों को सिर्फ कुछ महीनों के लिए पीछे धकेला गया है, न की उन्हें पूरी तरह से खत्म किया गया है। बस फिर क्या, यह सुनते ही राष्ट्रपति ट्रंप भड़क गए और उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर इस रिपोर्ट को 'फर्जी' और 'फेक' बता डाला। साथ ही इसे सैन्य हमले को बदनाम करने की साजिश बताया। ट्रंप के अलावा व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने भी इस रिपोर्ट को 'पूरी तरह गलत' ठहराते हुए कहा कि यह ट्रंप की छवि खराब करने की कोशिश है।
DIA की खुफिया रिपोर्ट के सनसनीखेज दावे
DIA की रिपोर्ट में बताया गया है कि 22 जून को हुए अमेरिकी हमलों ने ईरान के फोर्डो, नतांज और इस्फहान न्यूक्लियर ठिकानों को काफी नुकसान तो पहुंचाया, लेकिन ईरान का परमाणु ढांचा अब भी काफी हद तक बरकरार है।
रिपोर्ट का यह दावा ट्रंप और इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के उन बयानों के बिल्कुल उल्टा है, जिनमें उन्होंने कहा था कि ईरान का परमाणु कार्यक्रम पूरी तरह तबाह हो चुका है।
रिपोर्ट के मुताबिक, फोर्डो के गहरे बने बंकरों के एंट्री गेट अमेरिकी बंकर बस्टर बमों से ढह गए, लेकिन भारी बमबारी के बावजूद अंदर का ढांचा अब भी सुरक्षित है। इसके साथ ही ये भी कहा गया है कि हमले से पहले ही सेंट्रीफ्यूज मशीनों को अलग जगह पर ले जाया गया था, जिनसे यूरेनियम को शुद्ध किया जाता है।
ट्रंप का मीडिया पर हमला
ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में CNN और न्यूयॉर्क टाइम्स जैसे अमेरिकी न्यूज चैनलों को खुफिया रिपोर्ट सार्वजनिक करने के लिए जमकर लताड़ा और इसे फर्जी करार दिया। उन्होंने लिखा, "फर्जी खबरें देने वाली CNN और फेल हो रही न्यूयॉर्क टाइम्स ने मिलकर इतिहास के सबसे कामयाब सैन्य हमलों में से एक को बदनाम करने की कोशिश की है। ईरान के परमाणु ठिकाने पूरी तरह तबाह हो चुके हैं। जनता इन दोनों न्यूज चैनलों को खूब लताड़ रही है।"
व्हाइट हाउस की सफाई, 'मिशन कामयाब है!'
खुफिया रिपोर्ट के खुलासे के बावजूद ट्रंप प्रशासन और उनके सहयोगी अपनी बात पर अड़े हुए हैं। अमेरिकी उपराष्ट्रपति जे.डी. वेंस ने एक इंटरव्यू में कहा कि ईरान को 60% एनरिच्ड यूरेनियम को 90% तक एनरीच करने और उसे परमाणु हथियार में बदलने की क्षमता से वंचित करना ही 'मिशन की कामयाबी' है। वहीं ट्रंप के विशेष दूत स्टीव विटकॉफ ने DIA की रिपोर्ट के लीक को 'देशद्रोह' करार दिया और इसकी जांच की मांग की।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge