TRENDING TAGS :
Iran को अपने परमाणु हथियार देगा ये देश ! Putin के खास ने किया बड़ा दावा, ट्रंप की बढ़ी टेंशन
US attacks Iran: मेदवेदेव ने दावा कि अमेरिकी हमलों से ईरान की न्यूक्लियर साइट को कोई खास नुकसान नहीं पहुंचा। उन्होंने कहा कि आगे भी न्यूक्लियर वेपन का प्रोडेक्शन जारी रहेगा। उन्होंने ये भी दावा किया कि कई देश ईरान को अपने परमाणु हथियार देने के लिए तैयार हैं। हालांकि उन्होंने उन देशों का नाम नहीं लिया खुले तौर पर नहीं लिया।
US attacks Iran: अमेरिका ने आज तड़के ईरान के तीन मुख्य परमाणु साईट फोर्दो, नतांज और इस्फहान पर जमकर बमबारी की। जिसके बाद वेस्ट एशिया में तनाव चरम पर है। ईरान इस हमले का बदला लेने के लिये पूरी तैयारी कर रहा। इस तैयारी के बीच ईरान के विदेश मंत्री रूस जाकर राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन से मुलाकात करेंगे। अराघची ने अमेरिकी हमलों को अंतरराष्ट्रीय कानून का उल्लंघन बताते हुए कहा कि रूस और ईरान एक-दूसरे के रणनीतिक साझेदार हैं और इस संकट पर पुतिन से अहम चर्चा होगी।
मुलाकात से पहले रूस के पूर्व राष्ट्रपति और सुरक्षा परिषद के उपाध्यक्ष दिमित्री मेदवेदेव ने बड़ा दावा कर सनसनी फैला दी है। उन्होंने दावा करते हुये कहा है कि कई देश ईरान को अपने परमाणु हथियार देने के लिये तैयार हैं। पूर्व राष्ट्रपति ने ट्रंप को निशाने पर लेते हुये कहा कि जो शांति का वादा कर अमेरिका की सत्ता संभाली। अब वही अमेरिका को वेस्ट एशिया में युद्ध में ढकेल रहे।
ईरान की न्यूक्लियर साइट को नहीं पहुंचा नुकसान
मेदवेदेव ने दावा कि अमेरिकी हमलों से ईरान की न्यूक्लियर साइट को कोई खास नुकसान नहीं पहुंचा। उन्होंने कहा कि आगे भी न्यूक्लियर वेपन का प्रोडेक्शन जारी रहेगा। उन्होंने ये भी दावा किया कि कई देश ईरान को अपने परमाणु हथियार देने के लिए तैयार हैं। हालांकि उन्होंने उन देशों का नाम नहीं लिया खुले तौर पर नहीं लिया।
अमेरिका ने ईरान के परमाणु ठिकाने पर गिराये बम
कल अमेरिका ने अपने B-2 बॉम्बर विमानों का प्रयोग कर ईरान के तीन महत्वपूर्ण परमाणु ठिकानों, फोर्डो, नतांज और इस्फहान पर जमकर बमबारी की। बमबारी को लेकर ट्रंप ने कहा कि हमलों को जबरदस्त सफलता बताया। उन्होंने कहा कि अमेरिका ने फोर्डो न्यूक्लियर साइट पर छह बंकर बस्टर बॉम्ब गिराये। इसके साथ ही अमेरिकी सबमरीन से 30 टॉमहॉक मिसाइल ने ईरान के नतांज और इस्फहान न्यूक्लियर साईट पर निशाना बनाया।
हमलों के बाद अमेरिका ने किया ईरान से संपर्क
अमेरिकी न्यूज एजेंसी CBS News अनुसार, ईरान पर बमाबारी करने के बाद अमेरिकी अधिकारियों ने ईरान से कूटनीतिक सपर्क साधा और विश्वास दिलाया कि बमबारी का दायरा बेहद ही सीमित था। इसका ईरान में सत्ता परिवर्तन नहीं था।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge