UN चार्टर और NPT की धज्जियां उड़ाईं अमेरिका ने, न्यूक्लियर साइट्स पर हमला सीधी जंग के बराबर, ईरान के विदेश मंत्री अराघची का बड़ा बयान

Iran US Conflict 2025: ईरान के परमाणु ठिकानों पर अमेरिकी हमले के बाद ईरान ने कड़ी प्रतिक्रिया दी। अराघची बोले- अमेरिका ने UN चार्टर व NPT का उल्लंघन किया है।

Harsh Sharma
Published on: 22 Jun 2025 1:33 PM IST (Updated on: 22 Jun 2025 2:46 PM IST)
UN चार्टर और NPT की धज्जियां उड़ाईं अमेरिका ने, न्यूक्लियर साइट्स पर हमला सीधी जंग के बराबर, ईरान के विदेश मंत्री अराघची का बड़ा बयान
X

Iran US Conflict 2025: ईरान के फोर्डो, नतांज और इस्फहान में मौजूद परमाणु ठिकानों पर अमेरिकी हमले के बाद अब ईरान की कड़ी प्रतिक्रिया सामने आई है। ईरान के विदेश मंत्री सैयद अब्बास अराघची ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' पर पोस्ट करते हुए कहा कि अमेरिका ने ईरान के शांतिपूर्ण परमाणु केंद्रों पर हमला करके संयुक्त राष्ट्र चार्टर, अंतरराष्ट्रीय कानून और परमाणु अप्रसार संधि (NPT) का गंभीर उल्लंघन किया है। उन्होंने कहा कि आज सुबह जो कुछ भी हुआ है, वह बेहद निंदनीय है और इसके गंभीर व लंबे समय तक असर दिखेंगे।

ईरान ने अमेरिकी हमले पर जोरदार प्रतिक्रिया दी है। ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अराघची ने कहा कि अमेरिका का यह हमला बेहद खतरनाक, गैरकानूनी और आपराधिक है। उन्होंने कहा कि संयुक्त राष्ट्र के हर सदस्य देश को अमेरिका के इस कदम को गंभीरता से लेना चाहिए। अराघची ने साफ कहा कि ईरान अपनी सुरक्षा, संप्रभुता और जनता की रक्षा के लिए सभी विकल्प खुले रखेगा और आत्मरक्षा का पूरा अधिकार रखता है।

ईरान बोला – अमेरिका और इजरायल ने जबरन युद्ध थोपा

ईरान के विदेश मंत्री ने यह भी कहा कि अमेरिका ने हमारे परमाणु ठिकानों पर हमला करके अंतरराष्ट्रीय कानून का उल्लंघन किया है। उन्होंने आरोप लगाया कि अमेरिका और इजरायल ने मिलकर ईरान पर जबरन युद्ध थोप दिया है। ईरान अब चुप नहीं बैठेगा और पलटवार करेगा। उनके बयान के तुरंत बाद ईरानी सेना ने इजरायल के तेल अवीव और हाईफा शहरों पर मिसाइल हमले भी शुरू कर दिए।

परमाणु ऊर्जा संगठन ने भी की निंदा

ईरान के परमाणु ऊर्जा संगठन ने भी अमेरिकी हमले की कड़ी निंदा की है। भारत में ईरान के दूतावास ने 'X' पर लिखा कि फोर्डो, नतांज और इस्फहान के परमाणु ठिकानों पर हमला अंतरराष्ट्रीय कानून और परमाणु अप्रसार संधि (NPT) का खुला उल्लंघन है। उन्होंने यह भी कहा कि यह हमला अंतरराष्ट्रीय परमाणु एजेंसी (IAEA) की चुप्पी और मिलीभगत के चलते हुआ है।

अमेरिका ने युद्ध शुरू किया – ईरान

ईरान के विदेश मंत्रालय ने साफ कहा कि अमेरिका ने ईरान के खिलाफ युद्ध जैसी स्थिति बना दी है। अमेरिका ने राजनयिक बातचीत के बीच इस तरह की सैन्य कार्रवाई करके कूटनीति के साथ धोखा किया है। ईरान ने कहा कि अब वह अमेरिका और इजरायल के हर हमले का पूरी ताकत से जवाब देगा और अपने देश की सुरक्षा और हितों की रक्षा करेगा।

1 / 10
Your Score0/ 10
Harsh Sharma

Harsh Sharma

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!