स्कूलों में AI कोर्सेज लॉन्ज! अब आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से रूबरू होंगे छात्र, माइक्रोसॉफ्ट जैसी बड़ी कंपनियां करेंगी मदद

AI Courses for class 6th to 12th students: केंद्रीय कौशल मंत्रालय ने छठी से 12वीं तक के छात्रों के लिए स्किल फॉर एआई रेडीनेस (Skill for AI Readiness) कोर्स लॉन्च किया है। आइये जाने बच्चे कैसे सीखेंगे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस।

Sonal Verma
Published on: 23 July 2025 6:23 PM IST
AI Courses for class 6th to 12th students
X

AI Courses for class 6th to 12th students

AI Courses for class 6th to 12th students: आजकल आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का बोलबाल चल रहा है। दोस्ती करनी हो या निगरानी करनी हो, ट्रेंडिंग कंटेंट लिखना हो या हॉस्पिटल में मरीजों की हेल्थ रिपोर्ट बनानी हो, ऐसे ही कई क्षेत्रों में अब आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का उपयोग होने लगा है। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की बढ़ती उपयोगिता को देखते हुए केंद्रीय कौशल विकास मंत्रालय ने छात्रों और शिक्षकों को AI के माध्यम से स्किल डेवलपमेंट से जोड़ने के लिए स्किल फॉर एआई रेडीनेस कोर्स (Skill for AI Readiness Course) तैयार किया है। इसमें छठीं से 12वीं तक के छात्रों को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और स्किल डेवेलपमेंट सिखाया जायेगा।

केंद्रीय कौशल विकास राज्यमंत्री जयंत चौधरी ने बीते मंगलवार को राष्ट्रीय राजधानी में स्किल इंडिया मिशन, भारत स्किल नेक्स्ट 2025 (Bharat Skill Next 2025) के मौके पर इन AI मॉड्यूल (AI Modules for Education) को लॉन्च किया। उन्होंने कहा, हमारा लक्ष्य AI में स्कूली छात्रों को निपुण करना है ताकि वे दुनिया का नेतृत्व कर सकें। इस कोर्स के माध्यम से शहरों के अलावा ग्रामीण इलाकों के छात्रों तक एआई की शिक्षा पहुंच पाएगी। कोर्स का उद्देश्य छठीं से 12वीं कक्षा तक के छात्रों में AI जागरूकता व बेसिक स्किल डेवलेपमेंट को समाहित करने के साथ-साथ शिक्षकों में एआई एजुकेशन को बढ़ाना है। इस काम में माइक्रोसॉफ्ट, नैसकॉम, एचसीएल जैसी कंपनियां मदद करेंगी।

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की जानकारी है जरुरी

नेशनल काउंसिल फॉर वोकेशनल एजुकेशन एंड ट्रेनिंग (NCVET) द्वारा तैयार किए गए इस विशेष कार्यक्रम का उद्देश्य है कि स्कूली स्तर से ही छात्रों को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का समुचित प्रशिक्षण दिया जाए। शिक्षा मंत्रालय का मानना है कि यदि शुरुआती शिक्षा स्तर पर ही एआई से संबंधित ज्ञान प्रदान किया जाए, तो यह भविष्य की पीढ़ी को न सिर्फ तकनीकी रूप से सक्षम बनाएगा, बल्कि एआई को एक चुनौती नहीं बल्कि एक अवसर के रूप में देखने की क्षमता भी देगा। इसी सोच के तहत स्कूली छात्रों और शिक्षकों के लिए चार अलग-अलग एआई ट्रेनिंग मॉड्यूल तैयार किए गए हैं। इस कोर्स में प्रशिक्षण लेने के लिए छात्रों को स्किल इंडिया डिजिटल हब पोर्टल पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना होगा। रजिस्ट्रेशन के समय अपार ID देना अनिवार्य होगा, जिससे छात्रों की शैक्षणिक जानकारी जुड़ी रहेगी।

प्रमाण-पत्र और क्रेडिट अंक की सुविधा

प्रशिक्षण पूरा होने के बाद प्रमाण-पत्र दिया जाएगा ये प्रमाण-पत्र ऑटोमेटिक रूप से तैयार किया जायेगा और छात्र का डेटा स्किल इंडिया डिजिटल हब व अवार्डिंग बॉडी के पास भेजा जाएगा।

- प्रत्येक मॉड्यूल पूरा करने पर छात्रों के अकादमिक खाते में 0.5 क्रेडिट अंक जुड़ेंगे।

- शिक्षकों को 45 घंटे की ट्रेनिंग पूरी करने पर 1.5 क्रेडिट अंक प्रदान किए जाएंगे।

1 / 5
Your Score0/ 5
Sonal Verma

Sonal Verma

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!