TRENDING TAGS :
Small Cap Mutual Funds : छोटे निवेश में बड़े रिटर्न की संभावना
Small Cap Mutual Funds : छोटे निवेश में बड़े मुनाफे की संभावना, फायदे-नुकसान, जोखिम और निवेश से पहले ध्यान रखने योग्य बातें जानें।
Small Cap Mutual Funds
Small Cap Mutual Funds: अक्सर शेयर बाजार में निवेश करने वाले निवेशक डायवर्सिफिकेशन यानि अलग-अलग म्यूचुअल फंड्स में निवेश करते हैं, जिससे उन्हें रिस्क को नियंत्रित करना और अच्छे रिटर्न बनाने में मदत मिलती है। जिसमे एक बहुत ही लोकप्रिय कटगरी है स्मॉल कैप म्यूचुअल फंड। इन फंड्स में सबसे ज्यादा जोखिम होती है, पर सबसे ज्यादा रिटर्न देने की सम्भावना भी इसी में होती है। हम आपको बताएँगे की किस निवेशको के लिए यह बेहतर है, इनमे क्या फायदे और नुकसान है।
स्मॉल कैप म्यूचुअल फंड क्या हैं?
ये equity mutual fund की वो केटेगरी है, जहा पे small cap कंपनियो में यानि 251 रैंक और उससे आगे की कंपनियां का समावेश होता है।
भलेही इन कंपनियों का आकार छोटा होता है और market cap भी छोटा होता है, पर इनमे ग्रोथ का पोटेंशनल बहुत ज्यादा होता है। स्मॉल कैप म्यूचुअल फंड इन कंपनियों के शेयर खरीदकर निवेशकों को लंबी अवधि में अच्छा रिटर्न दिलाने का प्रयास करते हैं। स्मॉल कैप म्यूचुअल फंड इन कंपनियों के शेयर खरीदकर निवेशकों को लंबी अवधि में अच्छा रिटर्न दिलाने का प्रयास करते हैं।
स्मॉल कैप म्यूचुअल फंड की मुख्य विशेषताएं
मुख्यतया ये कंपनियां नई होती हैं और अपने शुरुआती ग्रोथ फेज में होने के कारण इनमें तेजी से आगे बढ़ने की संभावना रहती है। इन फंड में ऐसी बहुत सी कंपनियां होती हैं जिनमें ये फंड निवेश करते हैं, जो उन्हें डाइवर्सिफिकेशन करने में और रिस्क को कम करने में मदद करती हैं। कई कंपनियां अपने शुरुआती समय में अस्थिर प्रदर्शन दिखा सकती हैं, इसलिए इन कंपनियों में लंबे समय के लिए निवेश करना ही बेहतर है।
स्मॉल कैप म्यूचुअल फंड में निवेश के फायदे और जोखिम
अक्सर नई कंपनियों में टेक्निकल इनोवेशन और मॉडिफिकेशन किया जाता है, जिससे इनमें ग्रोथ के अवसर बढ़ जाते हैं। इससे कंपनी मिड या लार्ज कैप भी बन सकती है, और इसी वजह से इनमें उच्च रिटर्न की संभावना होती है।
अगर जोखिम की बात करें तो शुरुआती समय में अस्थिर प्रदर्शन, कम लिक्विडिटी और उच्च वोलैटिलिटी की वजह से बड़े उतार-चढ़ाव हो सकते हैं, जिससे शॉर्ट टर्म में निवेशकों को नुकसान भी हो सकता है।
किन निवेशकों के लिए उपयुक्त?
हाई रिस्क कैपेसिटी और लॉन्ग टर्म 10 या उससे ज्यादा समय के लिए निवेश करने वाले निवेशको के लिए ये फायदेमंद है। साथ ही डाइवर्सिफिकेशन के लिए और रिस्क को कम करने के लिए निवेशक दूसरे म्यूच्यूअल फंड, जैसे लार्ज कैप और मिड कैप में भी निवेश करे और स्माल कैप फंड में अपने निवेश का 10 से 15 ही निवेश करे। और निवेशक इसमें SIP mode से निवेश करें ताकि उन्हें rupee-cost averaging का भी फायदा मिले और रिस्क भी कम हो जाए।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!