TRENDING TAGS :
Investment Tips: क्या मिडकैप म्यूचुअल फंड में हर महीने 10,000 रुपये की SIP से 15 साल में 1 करोड़ मिलेगा?
Investment Tips: हर महीने 10,000 की SIP से 15 साल में 1 करोड़ पाने के लिए रिटर्न, रिस्क और सही निवेश तरीका समझें
Investment Tips
Investment Tips: आजकल SIP (Systematic Investment Plan) करना आम बात हो गई है। कई लोगो को हर महीने एक तय राशि निवेश कर भविष्य के लिए एक बड़ी रकम बनाना चाहते हैं। अक्सर लोगों का यह प्रश्न है कि अगर कोई हर महीने 10,000 रुपये मिडकैप म्यूचुअल फंड में लगाए, तो क्या वाकई ये 15 सालों में करोड़ों रुपये जुटा सकता है? मिडकैप फंड लंबे समय में अच्छे रिटर्न के लिए जाना जाता है, लेकिन इसमें जोखिम भी बहुत ज्यादा होता है।
18% सालाना रिटर्न से बनेगा 1 करोड़ का फंड
एक्सपर्ट का कहना है कि, हर महीने 10,000 रुपये की SIP से आप 1 करोड़ रुपये का फंड बना सकते हैं, अगर आपको 18% तक का सालाना रिटर्न चाहिए। यह रिटर्न किसी भी मिडकैप फंड के लिए काफी ऊंचा और चुनौतीपूर्ण माना जाता है।
यही औसत सालाना रिटर्न 12% अगर मिडकैप फंड में हो तो, लगभग 50-52 लाख रुपये तक का फंड 15 साल में बनेगा, लेकिन अगर रिटर्न 14% हो तो यह राशि लगभग 61-62 लाख रुपये होगी। यानी 1 करोड़ के लक्ष्य तक पहुंचने के लिए सिर्फ रिटर्न पर निर्भर रहना काफी जोखिमभरा है।
मिडकैप फंड में निवेश का रिस्क
मिडकैप फंड ज्यादा कालावधि के लिए अच्छे रिटर्न देता है, मगर इसमें जोखिम भी ज्यादा होती है। 25% से 40% तक की गिरावट मिडकैप फंड में देखी जा चुकी है। अगर आपने सिर्फ एक ही मिडकैप फंड में निवेश किया है, तो आपका पोर्टफोलियो बड़े उतार-चढ़ाव से गुजर सकता है।
इसलिए विशेषज्ञ का कहना है कि कभी भी एक ही फंड में निवेश करना उचित नहीं है। बेहतर होगा कि आप अपने पोर्टफोलियो में संतुलन बनाए रखें, जैसे कि SIP को अलग-अलग कैटेगरी के फंडों में बांटें। इनमें लार्जकैप, मल्टीकैप और कुछ हिस्सा डेट फंड में भी हो सकता है। इससे अलग-अलग मार्केट सिचुएशन में आपका पोर्टफोलियो संतुलित रहेगा।
SIP अमाउंट हर साल बढ़ाना है फायदेमंद
अगर आप रिस्क लेने के लिए तैयार है, तो आपको अलग-अलग फंड में निवेश करना चाहिए और साल दर साल अपनी SIP की रकम को और भी बढ़ाना चाहिए। सोच ले अगर हर साल आप 2000 की SIP बढ़ा रहे है तो, कंपाउंडिंग का असर आपके फंड को तेजी से बढ़ा देगा। इसका फायदा यह होगा कि आपका टारगेट जल्दी पूरा होगा, तय किये समय से ज्यादा फंड बन जाएगा और साथ ही मार्केट के अच्छे दौर में आपके रिटर्न तेजी से बढ़ सकते हैं।
मुनाफे पर मुनाफा
म्यूचुअल फंड में लंबी अवधि तक निवेश करने का सबसे बड़ा फायदा है मैजिक ऑफ कंपाउंडिंग। शुरुआती दौर में रिटर्न कम लग सकता है, पर जैसे निवेश का समय बढ़ता है, वैसे ही रिटर्न बढ़ जाता है। शुरुआती कुछ सालों में आपके रिटर्न का हिस्सा छोटा होता है, लेकिन 10-12 साल बाद यह रकम तेजी से बढ़ने लगती है। यही कारण है कि लंबी अवधि तक SIP जारी रखना, बीच में निवेश न रोकना, और समय-समय पर अमाउंट बढ़ाना-ये तीन बातें आपके फंड को बड़ा बनाने में अहम भूमिका निभाती हैं।
Source: Moneycontrol
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!