×

PPF Interest Rate: क्या 30 जून को घट सकता है ब्याज? जानिए सरकार क्या फैसला ले सकती है

PPF Interest Rate: क्या आप भी PPF में निवेश कर रहे हैं या करने की सोच रहे हैं तो ये खबर आपके लिए बेहद ज़रूरी है।

Sonal Girhepunje
Published on: 27 Jun 2025 6:11 PM IST
PPF Interest Rate
X

PPF Interest Rate (Image Credit-Social Media)

PPF में निवेश करने वाले लाखों लोगों के लिए यह समय सतर्कता का है। जहां एक ओर यह स्कीम 7.1% ब्याज दे रही है, वहीं दूसरी ओर बाजार की बदलती चालें संकेत दे रही हैं कि रिटर्न में कटौती संभव हो सकती है। क्या सरकार इस बार बड़ा बदलाव करने जा रही है?

30 जून 2025: अहम तारीख :

सरकार हर तिमाही स्मॉल सेविंग स्कीम्स की ब्याज दरों की समीक्षा करती है और अगला अपडेट 30 जून 2025 को होने वाला है। इसमें PPF के साथ-साथ NSC, सीनियर सिटिजन सेविंग्स स्कीम (SCSS), किसान विकास पत्र (KVP) जैसी योजनाएं शामिल होती हैं।

अब तक इस साल ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। लेकिन विशेषज्ञों का मानना है कि इस बार कटौती संभव है। ऐसा क्यों? आइए समझते हैं।

रेपो रेट और बॉन्ड यील्ड का असर :

2025 की शुरुआत से अब तक भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने रेपो रेट में लगभग 1% की कटौती की है। इसका असर बैंकों की फिक्स्ड डिपॉजिट दरों और सरकारी बॉन्ड यील्ड पर पड़ा है।

सरकार जब PPF की ब्याज दर तय करती है, तो वह 10 साल के सरकारी बॉन्ड की औसत यील्ड को आधार बनाती है। इस पर 0.25% मार्जिन जोड़कर PPF की दर तय की जाती है। पिछली तिमाही में यह यील्ड लगभग 6.319% रही है, जिससे संभावित PPF ब्याज दर 6.569% बनती है।

अगर सरकार इस फॉर्मूले को अपनाती है, तो नई ब्याज दर 6.5% के आसपास हो सकती है। हालांकि यह सरकार की नीति पर निर्भर करता है कि वह इस फॉर्मूले को लागू करे या नहीं।

50 साल में सबसे कम स्तर के करीब :

इस समय PPF की ब्याज दर 7.1% है, जो पिछले 50 सालों के निचले स्तर के आसपास है। आखिरी बार 1974 से पहले ब्याज दर 7% से कम थी। ऐसे में अगर दरें और घटती हैं, तो यह PPF के इतिहास में एक बड़ा बदलाव माना जाएगा।

क्या यह स्कीम अब भी मिडिल क्लास के लिए फायदेमंद रहेगी?

PPF एक लॉन्ग टर्म निवेश योजना है, जिसमें 15 साल तक पैसा लॉक रहता है। यह योजना मिडिल क्लास और रिटायरमेंट की तैयारी कर रहे लोगों के लिए बेहद अहम मानी जाती है।

सरकार भी चाहती है कि यह स्कीम स्थिर और भरोसेमंद बनी रहे। इसलिए ब्याज दर में कोई भी बदलाव बहुत सोच-समझकर किया जाएगा।

क्या कटौती टाली जा सकती है?

कुछ विशेषज्ञों का मानना है कि भले ही सरकारी बॉन्ड यील्ड घट गई हो, सरकार PPF की ब्याज दर में कटौती से बच सकती है। इसकी एक वजह ये है कि वर्तमान में PPF की ब्याज दर अन्य स्कीमों से पहले ही कम है:

• सीनियर सिटिजन स्कीम -8.2%

• सुकन्या समृद्धि योजना -8.2%

• किसान विकास पत्र -7.5%

अगर PPF की दर और घटती है, तो निवेशक इन अन्य विकल्पों की ओर रुख कर सकते हैं। सरकार यह जोखिम शायद न लेना चाहे।

इतिहास क्या कहता है?

PPF की शुरुआत 1968 में हुई थी, तब इसकी ब्याज दर लगभग 5% थी।

• 1974 से यह दर 7% से ऊपर चली गई।

• 1986 से 1999 के बीच यह 12% तक पहुंच गई थी।

• इसके बाद यह धीरे-धीरे घटती गई और 2020 से अब तक 7.1% पर स्थिर है।

इसका मतलब यह है कि सरकार ने अब तक बाजार के दबाव के बावजूद आम जनता की बचत पर असर नहीं पड़ने दिया है।

निवेश का सही समय क्या है?

अगर आप PPF में निवेश करने की सोच रहे हैं, तो 30 जून 2025 से पहले निवेश करना फायदेमंद हो सकता है। इससे आप मौजूदा 7.1% ब्याज दर पर अपना निवेश लॉक कर सकते हैं।

अगर सरकार 30 जून को ब्याज दर में कटौती करती है, तो बाद में निवेश करने वालों को कम रिटर्न मिलेगा।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Shweta Srivastava

Shweta Srivastava

Content Writer

मैं श्वेता श्रीवास्तव 15 साल का मीडिया इंडस्ट्री में अनुभव रखतीं हूँ। मैंने अपने करियर की शुरुआत एक रिपोर्टर के तौर पर की थी। पिछले 9 सालों से डिजिटल कंटेंट इंडस्ट्री में कार्यरत हूँ। इस दौरान मैंने मनोरंजन, टूरिज्म और लाइफस्टाइल डेस्क के लिए काम किया है। इसके पहले मैंने aajkikhabar.com और thenewbond.com के लिए भी काम किया है। साथ ही दूरदर्शन लखनऊ में बतौर एंकर भी काम किया है। मैंने लखनऊ यूनिवर्सिटी से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एंड फिल्म प्रोडक्शन में मास्टर्स की डिग्री हासिल की है। न्यूज़ट्रैक में मैं लाइफस्टाइल और टूरिज्म सेक्शेन देख रहीं हूँ।

Next Story