×

मुलायम सिंह की तारीफ में योगी सरकार के मंत्री ने जमकर पढ़े कसीदे, अखिलेश पर किया कटाक्ष

UP News: अखिलेश यादव पर वार करते हुए नंदी ने सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव ने तारीफ में जमकर कसीदे भी पढ़े। उन्होंने कहा कि नेताजी ने राजनीति में बड़ी तपस्या की।

Shishumanjali kharwar
Published on: 22 Jun 2025 3:05 PM IST
mulayam singh yadav
X

mulayam singh yadav

UP News: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव भले ही 2027 में हो। लेकिन सियासी उठापटक और वार-पलटवार का दौर अभी से शुरू हो गया है। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस-वे को महंगा राजमार्ग बताया। उन्होंने गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस-वे को लेकर तंज कसते हुए कहा कि यह कोई एक्सप्रेस-वे नहीं बल्कि चार लेन का राजमार्ग है। सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव के इस बयान के सियासी तूफान मच गया। उनके बयान पर पलटवार करते हुए योगी सरकार के मंत्री नंद गोपाल गुप्ता ‘नंदी’ ने कहा कि उनमें ‘बुद्धि की कमी’ है।

नेताजी मुलायम सिंह यादव की तारीफ

योगी सरकार के मंत्री नंदी ने कटाक्ष भरे लहजे में कहा कि विरासत में किसी को भी गद्दी तो मिल सकती है। लेकिन बुद्धि नहीं मिल सकती है। अखिलेश यादव पर वार करते हुए नंदी ने सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव ने तारीफ में जमकर कसीदे भी पढ़े। उन्होंने कहा कि नेताजी ने राजनीति में बड़ी तपस्या की। तब जनता ने उन्हें मैंडेट दिया। लेकिव वहीं अखिलेश यादव ने ’मुगलों की परंपरा’ निभायी और पिता की गद्दी को छीन लिया। मुगल शासनकाल भी सत्ता हथियाने के लिए पिता को मारकर गद्दी से उतार दिये जाने को लेकर जाना जाता है।

मुंगेरीलाल के हसीन सपने देख रहे अखिलेश

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के 2027 में यूपी विधानसभा चुनाव में सपा सरकार बनाने के दावे पर नंदी ने चुटकी ली। उन्होंने कहा कि सपा अध्यक्ष मुंगेरीलाल के हसीन सपने देख रहे हैं। यूपी की जनता योगी और मोदी सरकार के साथ खड़ी है। उल्लेखनीय है कि 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर प्रयागराज के पवित्र त्रिवेणी संगम तट पर स्थित संगम नोज पर आयोजित भव्य योग शिविर में उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता ‘नंदी’ ने हिस्सा लिया।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story