TRENDING TAGS :
हिमाचल प्रदेश में कुदरत का कहर, बिलासपुर में बादल फटा, मलबे में दबी गाड़ियां, घरों को भी भारी नुकसान
Himachal Landslide: हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर के नैनादेवी विधानसभा क्षेत्र में बादल फटने से भारी नुकसान हो गया है। 10 से भी ज़्यादा वाहन मलबे में दब गए।
Himachal Landslide
Himachal Landslide: हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर के नैनादेवी विधानसभा क्षेत्र में बीती रात बादल फटने से भारी नुकसान हो गया है। नम्होल में 10 से भी ज़्यादा वाहन मलबे में दब गए। यहां कई घरों को नुकसान भी पहुंचा है। भारी बारिश के बाद कई जगहों पर भूस्खलन के कारण कई किसानों की ज़मीनें भी बह गई हैंं।
सुबह-सुबह लैंडस्लाइड का कहर
इसके अलावा मंडी ज़िले के धर्मपुर के सपड़ी रोह गाँव में भी सुबह 4 बजे बड़ा भूस्खलन हुआ। इससे कई घरों के लिए खतरा पैदा हो गया है। भारी बारिश के बाद रात में ही भारी मात्रा में मलबा गाँव में आ गया। जिसके बाद से 8 घरों को तत्काल खाली करा दिया गया। इस खतरनाक स्थिति से इलाके के लोगों में दहशत है।
10 ज़िलों में बारिश की चेतावनी जारी
वहीं, बिलासपुर, कांगड़ा और मंडी के कई हिस्सों में रात भर भारी बारिश हुई। आज और कल भी मौसम विभाग की तरफ से 10 ज़िलों के लिए भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। किन्नौर और लाहौल स्पीति को छोड़कर सभी ज़िलों में मौसम को लेकर अलर्ट जारी कर दिया गया है। इस दौरान अधिकतर इलाकों में भारी बारिश होने की संभावना है। इसी के साथ बताया जा रहा है कि 15 सितंबर से मानसून में थोड़ा बदलाव होगा, जिसके बाद से 17 सितंबर तक बारिश का कोई अलर्ट नहीं है।
इस सीजन में कितनी हुई बारिश
जानकारी के अनुसार, इस सीजन में सामान्य से 43 फीसदी ज्यादा बारिश हुई है। 1 जून से 12 सितंबर के बीच सामान्य बारिश 678.4 मिमी होती है, लेकिन इस बार 967.2 मिमी बारिश हुई है। 1 से 12 सितंबर तक सामान्य से 133 फीसदी ज्यादा बारिश हुई है। इस दौरान सामान्य बारिश 64.6 मिमी की तुलना में 150.4 मिमी बारिश हुई है। कुल्लू जिले में सामान्य से 363 फीसदी, सोलन में 256 फीसदी, ऊना में 241 फीसदी और शिमला में सामान्य से 231 फीसदी ज्यादा बारिश हुई है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!