TRENDING TAGS :
श्रीखंड पहाड़ियों में कुदरत का कहर, गानवी और आसपास के क्षेत्रों में बादल फटने जैसी बारिश से तबाही
हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में मंगलवार दोपहर अचानक बदले मौसम ने भारी तबाही मचाई। श्रीखंड पहाड़ियों पर भारी बारिश के कारण शिमला जिले के गानवी और नंती धाराओं, साथ ही कुल्लू जिले के निरमंड उपखंड में कुर्पन धारा में अचानक बाढ़ आ गई।
हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में मंगलवार दोपहर अचानक बदले मौसम ने भारी तबाही मचाई। श्रीखंड पहाड़ियों पर भारी बारिश के कारण शिमला जिले के गानवी और नंती धाराओं, साथ ही कुल्लू जिले के निरमंड उपखंड में कुर्पन धारा में अचानक बाढ़ आ गई। इस प्राकृतिक आपदा ने न सिर्फ बुनियादी ढांचे को व्यापक नुकसान पहुंचाया, बल्कि कई गांवों का संपर्क भी पूरी तरह से कट गया। पुल बह गए, इमारतें ढह गईं और बस व एम्बुलेंस जैसी जरूरी सेवाएं भी फंस गईं। हालांकि राहत की बात यह रही कि समय रहते स्थानीय प्रशासन ने सक्रियता दिखाई और लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा दिया गया।
जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने पुष्टि की है कि लोग ऊपरी इलाकों में स्थित घरों में सुरक्षित हैं। एक बस और एक एम्बुलेंस गानवी नाले के दूसरी तरफ फंसी हुई है। गानवी में एक मोटर योग्य पुल पूरी तरह से क्षतिग्रस्त होकर ढह गया है। यह घटना शिमला से लगभग 160 किलोमीटर दूर गानवी इलाके में शाम करीब 4 बजे हुई, जब बाढ़ का पानी गानवी खड्ड से बह गया, जिससे एक मोटर योग्य पुल और गांव को जोड़ने वाला एक प्रमुख पैदल पुल बह गया। गानवी में पुलिस चौकी की इमारत मलबे में दब गई तीन ग्राम पंचायतों - गानवी, किआओ और कूट में भी संपर्क बाधित हुआ है।
रामपुर के उप-विभागीय मजिस्ट्रेट (एसडीएम) हर्ष अमरेंद्र सिंह ने पुष्टि की कि सूचना मिलने के तुरंत बाद राहत और बचाव दल घटनास्थल पर पहुंच गए थे। लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है। उन्होंने कहा, "ऊंची श्रीखंड पहाड़ियों पर भारी बारिश के कारण स्थिति गंभीर हो गई।" उन्होंने कहा कि बढ़ते पानी ने ग्रामीणों को अपने घरों को छोड़कर सुरक्षित क्षेत्रों में जाने के लिए मजबूर कर दिया है। कुल्लू जिले के निरमंड उपखंड में, श्रीखंड महादेव और भीमद्वारी क्षेत्रों के पास भारी बारिश से कुर्पन धारा में बाढ़ आ गई, जिससे स्थानीय गांवों को जोड़ने वाले कई पैदल पुल बह गए।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!