TRENDING TAGS :
Shravasti News: तराई में मूसलधार बारिश से किसानों को राहत, पर बाढ़ का खतरा भी बढ़ा
Shravasti News: जुलाई माह में सूखे जैसी स्थिति से जूझ रहे किसान अगस्त के आगमन के साथ झूम उठे हैं।
तराई में मूसलधार बारिश से किसानों को राहत (photo: social media )
Shravasti News: श्रावस्ती जनपद की तराई बेल्ट में पिछले दो दिनों से हो रही मूसलधार बारिश ने क्षेत्र की कृषि व्यवस्था में नई जान फूंक दी है। सोमवार को सुबह से शुरू हुई बारिश शाम तक रुक-रुक कर चलती रही। इससे जहां धान और गन्ने की फसल को संजीवनी मिल गई, वहीं जगह-जगह जलभराव की स्थिति ने लोगों की परेशानियां भी बढ़ा दी हैं। जुलाई माह में सूखे जैसी स्थिति से जूझ रहे किसान अगस्त के आगमन के साथ झूम उठे हैं।
धान को मिला जीवनदान, किसानों के चेहरे खिले
गिलौला, इकौना, जमुनहा समेत कई विकासखंडों के किसानों ने बताया कि यदि समय से बारिश न होती तो धान की फसल बर्बाद हो जाती। किसानों ने महंगे डीजल पंपों के सहारे फसल को अब तक बचाए रखा था, लेकिन अब खेतों में पड़ी दरारें पानी से भर गई हैं। साथ ही गन्ने की फसल के लिए भी बारिश अत्यंत लाभकारी रही।
बारिश बनी समस्या भी: जलभराव से जनजीवन अस्त-व्यस्त
जहां बारिश से राहत मिली, वहीं भिनगा-बहराइच हाईवे, बहराइच-बलरामपुर बौद्ध परिपथ, गिलौला बाजार, इकौना तहसील मार्ग, कटरा गांव आदि में जलभराव से यातायात प्रभावित हुआ है। बाइक और चार पहिया वाहन जल में फिसल रहे हैं, जिससे दुर्घटना की आशंका बढ़ गई है। भिनगा नगर पालिका, इकौना नगर पंचायत और सीएचसी इकौना परिसर तक जलमग्न हो गए हैं।
बढ़ा बाढ़ का खतरा: राप्ती नदी खतरे के निशान से ऊपर
लगातार बारिश से राप्ती नदी का जलस्तर बढ़कर सोमवार शाम 128.400 सेंटीमीटर पर पहुंच गया, जो खतरे के निशान (127.70 सेमी) से 70 सेमी अधिक है। डीएम अजय कुमार द्विवेदी ने सभी बाढ़ चौकी प्रभारियों को सतर्क रहने, निगरानी बढ़ाने और ग्रामीणों को सचेत करने का निर्देश दिया है।
जारी हुआ कंट्रोल रूम अलर्ट
जिला प्रशासन ने कलेक्ट्रेट परिसर में “आपदा नियंत्रण कक्ष” (Emergency Operation Centre) स्थापित कर दिया है, जो 24 घंटे सक्रिय रहेगा। आम जनता कंट्रोल रूम के नंबरों (+91 5250 297 302, 8545092198, 8960498147) पर संपर्क कर सकती है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!