TRENDING TAGS :
JEE Main 2026 में होना है शामिल तो जल्दी अपडेट करा लें ये डॉक्यूमेंट्स, NTA ने जारी की एडवाइजरी
JEE Main 2026: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2026 के लिए अभ्यर्थियों को महत्वपूर्ण एडवाइजरी जारी की है।
JEE Main 2026
JEE Main 2026: अगर आप जेईई मेंन एग्जाम 2026 में शामिल होने वाले हैं तो ये खबर आपके लिए बहुत जरूरी है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JEE Main 2026) के लिए अभ्यर्थियों के लिए महत्वपूर्ण एडवाइजरी जारी की है। एजेंसी ने इंजीनियरिंग (BTech), आर्किटेक्चर (BArch) और प्लानिंग (BPlanning) कार्यक्रमों में दाखिला लेने के इच्छुक उम्मीदवारों को अपने डॉक्यूमेंट्स अपडेट कराने की सलाह दी है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा जारी एडवाइजरी में कैंडिडेट्स को अपने आधार कार्ड, यूडीआईडी (UDID) कार्ड और कैटेगरी सर्टिफिकेट (EWS, SC, ST, OBC-NCL) समय से पहले अपडेट कराने की सलाह दी गई है ताकि उन्हें आवेदन प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी या अस्वीकृति जैसी परेशानियों का सामना न करना पड़े।
एनटीए का कहना है कि यदि दस्तावेज सही और समय पर अपडेट नहीं होंगे तो आवेदन में विसंगति, शिकायतें और आवेदन अस्वीकृति जैसी समस्याएं आ सकती हैं। इसलिए उम्मीदवारों को समय रहते सभी दस्तावेज जांचने और अपडेट कराने की सलाह दी गई है।
NTA Advisory for JEE Mains Exam 2026 PDF
इन डॉक्यूमेंट्स को अपडेट कराना है जरूरी
- आधार कार्ड- सही नाम, जन्मतिथि (कक्षा 10वीं प्रमाणपत्र के अनुसार), नवीनतम फोटो, पता और पिता का नाम अपडेट होना चाहिए।
- कैटेगरी सर्टिफिकेट- EWS, SC, ST, OBC-NCL उम्मीदवारों के लिए अद्यतन और वैध प्रमाण पत्र अनिवार्य है।
- UDID कार्ड (PwD उम्मीदवारों के लिए)- मान्य, अपडेटेड और समय पर रिन्यू होना चाहिए।
अक्टूबर में शुरू होगा ऑनलाइन आवेदन
बता दें कि JEE Main 2026 एग्जाम का आयोजन दो सेशन में किया जायेगा। पहला सेशन जनवरी 2026 में और दूसरा सेशन अप्रैल 2026 में होगा। एनटीए के अनुसार, सेशन-1 परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म अक्टूबर 2025 में आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जारी किया जाएगा।
इन प्रोग्राम्स में मिलेगा एडमिशन
JEE Main 2026 के पेपर 1 के माध्यम से छात्रों को अंडर ग्रेजुएट इंजीनियरिंग प्रोग्राम (बीई/ बीटेक) में प्रवेश ले सकेंगे वहीं पेपर 2 के माध्यम से छात्र बीआर्क एवं बी प्लानिंग पाठ्यक्रम में प्रवेश प्राप्त कर सकेंगे। जो भी कैंडिडेट्स इस एग्जाम को क्लियर करते हैं वह देश के एनआईटी, आईआईटी/ देश की टॉप यूनिवर्सिटी/ संस्थानों में रैंक के अनुसार एडमिशन ले सकते हैं। इसके अलावा लेटेस्ट अपडेट के लिए छात्रों को समय-समय पर ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करने की सलाह दी जाती है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!